Saturday 10 November 2018

अजमेर के कांग्रेस नेता हेमंत भाटी के बीड़ी के पत्तों के गोदाम में आग।

अजमेर के कांग्रेस नेता हेमंत भाटी के बीड़ी के पत्तों के गोदाम में आग। पांच करोड़ का नुकसान, पर कोई जनहानि नहीं।
======


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और अजमेर के बीड़ी उद्योगपति हेमंत भाटी के राबड़िया मोहल्ला स्थित बीड़ी के पत्तों के गोदाम में सात नवम्बर की रात को अचानक आग लग गई। चूंकि बीड़ी के पत्ते सूखे थे इसलिए आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया। भाटी ने बताया कि कोई पांच करोड़ रुपए के बीड़ी के पत्ते जल कर राख हो गए। चूंकि गोदामों का इंश्योरेंस भी नहीं हो रखा था इसलिए नुकसान को स्वयं ही वहन करना पड़ेगा। अगजनी को लेकर कोई संदेह नहीं है, लेकिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। हालांकि नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। उन्होंने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने के लिए मोहल्ले वासियों ने भी भरपूर प्रयास किए। जागरुकता की वजह से ही इतनी बड़ी अगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। पिछले कई वर्षों से राबड़िया मोहल्ले में बीडी के पत्तों का गोदाम बना हुआ, लेकिन कभी भी ऐसी अगजनी नहीं हुई। यह नहीं कहा जा सकता कि अगजनी का कारण दीपावली के पटाखे हैं। उल्लेखनीय है कि हेमंत भाटी को इतना बड़ा नुकसान तब झेलना पड रहा है, जब विधानसभा का चुनाव होना हैं। भाटी स्वयं भी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दावेदार हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की वजह से भाटी को उम्मीदवारी मिल ही जाएगी। हालांकि गत बार भी भाटी ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। उम्मीदवारी को देखते हुए ही भाटी ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर रखा है। 
एस.पी.मित्तल) (09-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
==========

No comments:

Post a Comment