Saturday 3 November 2018

नेत्र चिकित्सक डाॅ. एलके नेपालिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने का मतलब अजमेर का सम्मान।



नेत्र चिकित्सक डाॅ. एलके नेपालिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने का मतलब अजमेर का सम्मान।
======

आॅप्थालोजिकल सोसायटी की ओर से अजमेर में 4 नवम्बर तक राष्ट्रीय स्तर की सेमीनार हो रही है। एक नवम्बर से शुरू हुई सेमीनार में देश विदेश के नेत्र विशेषज्ञ  भाग ले रहे हैं। सेमीनार के दौरान 2 नवम्बर को एक समारोह में अजमेर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डाॅ. एलके नेपालिया को सोसायटी की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड डाॅ. नेपालिया का सम्मान नहीं बल्कि अजमेर का सम्मान बढ़ाएगा। डाॅ. नेपालिया अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के नेत्र विभाग के अध्यक्ष रहे हैं तथा आज भी उनकी लोकप्रियता बनी हुई है। सरकारी अस्पताल में रहते हुए भी कभी लालच नहीं रखा। अजमेर में हजारों मरीज मिल जाएंगे, जिनके आंखों का इलाज डाॅ. नेपालिया ने सेवा की भावना से किया। मरीजों की चाहे कितनी भी लम्बी लाइन हो, लेकिन डाॅ. नेपालिया ने कभी भी गुस्सा नहीं दिखाया। हर मरीज को संतुष्ट करने के बाद ही अपने कक्ष से बाहर आते थे। वार्ड में भर्ती मरीजों से भी उनका व्यवहार दोस्ताना रहा। आॅपरेशन के नाम पर कभी भी एक रुपया भी नहीं वसूला। सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट के बाद डाॅ. नेपालिया अजमेर के संत फ्रांसिस अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि यह प्राइवेट अस्पताल है, लेकिन वहां भी डाॅ. नेपालिया की भावना सेवा की ही रहती है। इतना ही नहीं आदर्श नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में भी डाॅ. नेपालिया अपनी सेवाएं देते हैं। वहां मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाता है। आश्रम के प्रबंधकों ने आॅपरेशन थिएटर भी बनवा लिया है, जहां निःशुल्क आॅपरेशन होते हैं। डाॅक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इस दर्जे पर डाॅ. नेपालिया खरे उतरते हैं। यदि यह कहा जाए कि डाॅ. नेपालिया उन गिने चुने डाॅक्टरों में से एक हैं जो इस पेशे की इज्जत बचाए हुए हैं तो कोई गलत नहीं होगा। अपने घर पर भी डाॅ. नेपालिया आधे मरीजों से शुल्क नहीं लेते हैं। जरुरतमंद मरीजों को दवाएं भी अपने पास से देते हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जो सेवा का भाव डाॅ. नेपालिया के दिल में है, वैसा ही भाव अन्य चिकित्सकों के दिल में जगाए। पैसा तो बहुत से डाॅक्टरों ने कमाया होगा, लेकिन जो इज्जत और सम्मान डाॅ. नेपालिया ने कमाया है, उसे अजमेर के लोग वर्षों तक याद रखेंगे। डाॅ. नेपालिया स्वास्थ्य एवं प्रसन्न रहे, ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर मोबाइल नम्बर 9414214529 पर डाॅ. नेपालिया को बधाई दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (03-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

No comments:

Post a Comment