पहले कार्यकाल के अंतिम गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। राहुल गांधी भी दिखे वीआईपी दीर्घा में।
============================== ==========
नरेन्द्र मोदी के पहले प्रधानमंत्री कार्यकाल का 26 जनवरी को अंतिम गणतंत्र दिवस समारोह रहा। इस समारोह को भी यादगार बनाए रखने में मोदी ने 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर कोई कसर नहीं छोड़ी। चूंकि गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता दिवस की तरह भाषण नहीं होता, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ही अंदाज में उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह का मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को बनाया गया। समारोह में राज्यों की झांकियां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी हुई थीं। यानि अपने जीवनकाल में महात्मा गांधी जिस-जिस राज्य में गए, उसी के अनुरूप झांकी तैयार की गई। यह पहला अवसर रहा जब गणतंत्र दिवस के समारोह में महात्मा गांधी को इतना महत्व दिया गया। समारोह के समाप्त होने पर मोदी राजपथ पर पैदल चले। मोदी हमेशा ही ऐसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन इस बार पहले कार्यकाल का अंतिम समारोह था इसलिए पैदल चलने पर मीडिया का खासकर टीवी चैनल वालों का संशय था, लेकिन मोदी न केवल पूरे आत्मविश्वास से पैदल चले बल्कि गत वर्षों के मुकाबले में ज्यादा दूर तक चले। जिस राजपथ पर थोड़ी देर पहले झांकियां गुजर रही थी या सेना के जवान करतब दिखा रहे थे उसी राजपथ पर मोदी पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। हालांकि सुरक्षाकर्मी परेशान थे, लेकिन मोदी ने लोगों के सामने अपनी झांकी प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजपथ पर दोनों ओर बैठे लोग चाहते थे कि मोदी उनके पास आएं, इसलिए मोदी कभी दाएं तो कभी बाएं चल रहे थे। मोदी ने साफ संकेत लिए कि भले ही इस गणतंत्र दिवस समारोह को उनके लिए अंतिम माना जा रहा हो, लेकिन राजपथ पर पैदल चलने का उनका सिलसिला इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड देखने आए हजारों लोगों में मोदी के प्रति भारी उत्साह देखा गया। 2019 के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मोदी का लाल किले से भाषण और 2012 के गणतंत्र दिवस में मोदी राजपथ पर पैदल चलते हैं या नहीं, यह मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम बता देंगे। अलबत्ता प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह में वीआईपी दर्शक दीर्घा में बैठे नजर आएं राहुल ने कई बार खड़े होकर जाबांज जवानों की हौंसला अफजाई भी की। तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनने से राहुल गांधी कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहे थे।
एस.पी.मित्तल) (26-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
No comments:
Post a Comment