अनंता रिसोर्ट की ओर से जरुरतमंदों को वस्त्रों का वितरण
चिड़िया एवम गिलहरी के चुग्गा पॉट का निःशुल्क वितरण कर रहे जैन दंपति
================
सामाजिक सरोकारों में अपनी भूमिका निभाते हुए पुष्कर स्थित अनंता रिसोर्ट ने सामाजिक संस्था अपना अजमेर तथा सेवा भारती समिति के संयुक्त तत्वावधान में 23 जनवरी को जयपुर रोड स्थित भुणाबाय क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को हजारों की संख्या में वस्त्र निरूशुल्क वितरित किए। इसमें पेन्ट, शर्ट, साड़ी, ब्लाउज, गर्म कपड़ों के अंतर्गत कोट, जर्सी, ओवरकोट अन्य सामग्री शामिल रही। भुणाबाय में आयोजित एक समारोह में होटल अनंता रिसोर्ट में कार्यरत कमचारियों के नियमित ड्रेस एवं गर्म कपड़ों से भरे ट्रक की सामग्री को स्थानीय जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक के हनुमान प्रसाद राठौड संस्था के महाप्रबंधक विवेक चुघ, जनसंपर्क अधिकारी पीएस राठौड़, सीएसओ नरेन्द्र सिंह, रघुवीर यादव, नदीम, धर्मेन्द्र राणा उपस्थित रहे। अपना अजमेर संस्था के कंवल प्रकाश किशनानी, वनिता जैमन तथा सेवा भारती समिति की ओर से मोहन खंडेलवाल, मोहन यादव, भुवनेश मिश्रा, हरदेव रावत एवं विकास पाराशर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। महाप्रबंधक विवेक चुघ ने इस अवसर पर कहा कि होटल अनंता रिसोर्ट अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव समर्पित रहा है। इसी कड़ी में संस्थान की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों के अंतर्गत समाज के साथ जुडऩे के साथ सेवा के प्रयास किए जाते है। सामाजिक सरोकारों में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जरूरतमंद परिवारों को भारी संख्या में वस्त्र वितरित किए गए है। अपना अजमेर के कंवलप्रकाश किशनानी, विनीत लोहिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अन्य संस्थाओं से अपील की है कि इस तरह के सरोकारों में अपनी भूमिका निभाए।
चिड़िया एवम गिलहरी के चुग्गा पॉट का निःशुल्क वितरण कर रहे जैन दंपतिः
पक्षियों के चुग्गे देने का इंतज़ाम घर पर ही कर सकते है। साथ ही पक्षियों के जानवरों द्वारा शिकार किए जाने की आशंका भी नहीं रहेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा से सेवानिवृत्त अशोक जैन ने इस चुग्गा पात्र को घरेलू अनुपयोगी सामग्री से मामूली लागत से घर पर ही बनाने की विधि भी बताई। साथ ही लगाने एवं उपयोग लेने के बारे में जानकारी दी । इनमें एक बार अनाज भरने के बाद जरूरत के हिसाब से निकलता जाएगा । रोज रोज अनाज डालने एवम फैलने का झंझट नही रहेगा । जिससे अनाज खराब नही होगा । इस पात्र में चिड़ियों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है । ये चुग्गा पात्र घर पर ही तैयार करते है । इस कार्य मे उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमलता जैन भरपूर सहयोग करती है । बोतले एकत्रित करना, गंदी हो तो धोकर साफ करना, नीचे प्लेट लगाना, स्क्रू लगाकर जोड़ना फिर ढक्कन के ऊपर बांधने के लिए लगाना । जैन दंपति का कहना है कि जीवो के प्रति सभी मे दया भाव रहता है । इसलिए हर व्यक्ति इसे अपने घर, पेड़, कार्यालय , कार्यक्षेत्र में लगा सकते है । अब तक 3000 से ज्यादा चुग्गा पात्र वितरित कर चुके है । अभी भी लायंस क्लब के पदाधिकारी लायन राजेन्द्र गांधी व लायन आभा गांधी के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रो, कॉलोनियों, गार्डन आदि में शिविर लगाकर सभी व्यक्तियों एवम क्षेत्रवासियों को ये पात्र वितरित किये जा रहे है । उनको इसे बनाने की विधि भी शेयर करते है ताकि घर पर ही तैयार कर सके । जिसे भी जरुरत हो वे अशोक जैन ( 9414355830) लायन राजेन्द्र गांधी ( 9352005517) पर सम्पर्क कर सकते है ।
एस.पी.मित्तल) (24-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
No comments:
Post a Comment