ख्वाजा साहब की दरगाह में हो रहे सकारात्मक कार्यों पर खादिमों ने मुहर लगाई।
अंजुमन के चुनाव में वाहिद हुसैन की टीम जीत की ओर।
======
विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर स्थिति दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान के चुनावों की मतगणना अब अंतिम दौर में हैं। पिछले तीन दिन से मतगणना का दौर चल रहा है। 23 जनवरी की रात तक मतगणना का काम पूरा हो जाएगा। अंतिम दौर की मतगणना से जाहिर है कि हाजी वाहिद हुसैन अंगारा शाह की टीम जीत जाएगी। वर्तमान समय में भी वाहिद की टीम ही अंजुमन पर काबिज है। यह लगातार तीसरा अवसर होगा, जब वाहिद की टीम अंजुमन पर काबिज होने जा रही है। हालांकि इस बार अंजुमन के पूर्व सचिव सरवर चिश्ती की टीम ने वाहिद को कड़ी टक्कर दी थी। चुनाव के शुरुआत में ही कई गंभीर मुद्दे उठाए। सरवर चिश्ती को उम्मीद थी कि इन मुद्दों को उठाने से खादिम समुदाय आकर्षित होगा, लेकिन प्रतीत होता है कि वाहिद की टीम ने जो निर्णय लिए उन्हें खादिम समुदाय ने सकारात्मक माना। सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन को दो करोड़ रुपए सालाना नजराना देना तथा मजार शरीफ पर पेश होने वाले गुलाब के फूलों से खाद बनाना था। सब जानते हंै कि केन्द्र सरकार के अधीन चलने वाली दरगाह कमेटी और वेदांता समूह के बीच फूलों से खाद बनाने का समझौता हुआ था। इस समझौते पर अंजुमन के सचिव की हैसियत से वाहिद हुसैन ने सहमति दी थी। तब वाहिद का कहना रहा कि ख्वाजा साहब की मजार से उतरे फूलों का सदुपयोग हो रहा है। यह कहा गया कि फूलों की खाद के पैकेट जायरीन को ही दिए जाएंगे, ताकि घरों में रखे गमलों में इस्तेमाल हो सके। वाहिद की पहल पर कई दिनों तक मजार शरीफ के फूल दरगाह कमेटी को दिए गए, लेकिन बाद में कुछ खादिमों के विरोध के चलते फूल उपलब्ध नहीं करवाए गए। मालूम हो कि मजार पर हजारों किलो फूल प्रतिदिन पेश होता है। इसी प्रकार जब सुप्रीम कोर्ट ने दरगाह में आने वाले नजराने में से आधा दीवान आबेदीन को देने के आदेश दिए तो वाहिद हुसैन की टीम ने अदालत के बाहर समझौता कर लिया। नजराने का बंटवारा करने के बजाए दीवान को प्रतिवर्ष दो करोड़ देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वाहिद ने अपने कार्यकाल में खादिमों के परिवारों की भलाई के भी अनेक निर्णय लिया। वाहिद ने अपने दो बार के कार्यकाल में खादिमों के हितों और दरगाह के विकास के लिए जो सकारात्मक पहल की उसी पर खादिमों ने मुहर लगाई है। लगातार तीसरी अंजुमन पर काबिज होना मायने रखता है। आमतौर पर वाहिद हुसैन को सकारात्मक सोच का नेता माना जाता है। वाहिद की टीम पूर्व में भी अंजुमन पर काबिज रह चुकी है। लगातार तीसरी बार जीत पर वाहिद का कहना है कि वे सभी को साथ लेकर चलते हैं। उनका प्रयास रहता है कि ख्वाजा साहब के प्यार मोहब्बत का जो पैगाम दिया, वह देश-दुनिया में पहुंचे। उन्होंने कहा कि दरगाह में आने वाले जायरीन की सहूलियतों के लिए उनके प्रयास जारी रहेंगे। वाहिद की इस उपलब्धि पर मोबाइल नम्बर 9828053741 पर मुबारकबाद दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (23-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
No comments:
Post a Comment