Tuesday 7 June 2022

तो क्या 13 निर्दलीय 6 बसपा दो बीटीपी के विधायकों को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाएगा?मुख्यमंत्री के कथन से उत्साहित नहीं है ऐसे विधायक।अजमेर में 8 जून को निकलेगा महेश जयंती का जुलूस।

राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस के साथ साथ 13 निर्दलीय, 6 बसपा, दो बीटीपी के विधायक उदयपुर की होटल में बंद हैं। चूंकि अशोक गहलोत विधायकों के साथ ही है, इसलिए राजनीति की बहुत सी बातें हो रही हैं। सीएम का कहना है कि जो विधायक उनके साथ हमेशा सहयोग करते है, वे अगले विधानसभा चुनाव में भी जीत कर आए। जहां तक कांग्रेस के विधायकों का सवाल है तो गहलोत उन्हें दोबारा से उम्मीदवार बनवा सकते हैं, लेकिन क्या 13 निर्दलीय, 6 बसपा और 2 बीटीपी के विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया जाएगा। असल में यह सही 21 विधायक 2018 से चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराकर ही विधायक बने हैं। इन सभी 21 विधायकों के विधानसभा क्षेत्र की गणित का अंदाजा लगाया जाए तो कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर है। बसपा के सभी छह विधायक मायावती के चेहरे पर चुनाव जीत कर आए। इसी प्रकार निर्दलीय विधायक इसलिए चुनाव जीते की कांग्रेस में कमजोर नेता को उम्मीदवार बनाया। यदि ये निर्दलीय विधायक कांग्रेस के उम्मीदवार होते तो चुनाव नहीं जीत पाते। 13 निर्दलीय विधायकों में से 10 कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं। लेकिन इन विधायकों की जीत तभी हो पाई जब वे निर्दलीय उम्मीदवार रहे। सीएम गहलोत ने बहुत सहजता से कहा कि वे सभी विधायकों की दोबारा से जीत की कामना करते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के इस कथन से 21 विधायक उत्साहित नहीं हैं। इन विधायकों का भी मानना है कि यदि कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो जीत की संभावना नहीं है। अजमेर जिले के किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टाक के सामने तो कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत ही जब्त हो गई। इससे कांग्रेस की कमजोर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। जो निर्दलीय विधायक कांग्रेस पृष्ठ भूमि के हैं वे भी कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं बनना चाहते है। यही स्थिति आदिवासी क्षेत्र में भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों की है। भले ही ये 21 विधायक मौजूदा समय में सीएम गहलोत के साथ हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश अगले चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं बनना चाहते हैं। अलबत्ता ये 21 विधायक इस बात से खुश हैं कि सरकार को समर्थन देने की वजह से उन्हें बहुत कुछ मिला है। इन 21 विधायकों में से मंत्री, आयोग के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के सलाहकार आदि के पदों पर विराजमान हैं। इन विधायकों की सिफारिश से ही इनके क्षेत्रों में डीएसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थानाधिकारी आदि की नियुक्तियां हो रही है। इन विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों का विकास भी बहुत करवाया है। कांग्रेस के विधायकों के मुकाबले में इन 21 विधायकों के क्षेत्रों में ज्यादा काम हुए हैं। जुलाई 2020 में जब कांग्रेस में सियासी संकट आया तब भी ये 21 विधायक सीएम गहलोत के साथ रहे। इस बार भी राज्यसभा चुनाव के मौके पर सीएम का साथ देने के कारण ही कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार की जीत तय माना जा रही है। कांग्रेस के अपने 102 विधायक हैं। 21 विधायकों के समर्थन के बाद कांग्रेस को 123 विधायकों का समर्थन मिल गया है। तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए 123 विधायकों के वोट चाहिए।
 
8 जून महेश जयंती का जुलूस:
महेश जयंती के उपलक्ष्य में 8 जून का अजमेर में माहेश्वरी समाज का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जयंती समारोह समिति के मुख्य संयोजक सुभाष काबरा ने बताया कि जुलूस प्रात: 7 बजे खाईलैंड मार्केट से आरंभ होकर पीआर मार्ग, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट होते हुए होटल कनक सागर के परिसर में संपन्न होगा। समाज की महिलाओं से लाल चूनरी की साड़ी और पुरुषों से सफेद वस्त्र पहनने का आग्रह किया गया है। कबरा ने बताया कि श्रीनाथ कलेक्शन के सुरेश पाठक की ओर से शोभा यात्रा में शामिल सभी समाज बंधुओं को आकर्षक उपहार दिए जाऐं। इस मौके पर विजय लक्ष्मी पार्क में सहभोज का आयोजन भी किया गया है। काबरा ने बताया कि शोभायात्रा में भजन सम्राट अशोक तोषनीवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। इससे पहले जयंती महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें समाज बंधुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महेश जयंती के कार्यक्रमों को सफल बनाने में गोपी कृष्ण झवर, श्रीमती मंजू मुरकिया, नवीन जिंदल, कृष्ण अवतार भंसाली, दिनेश काबरा आदि का भी विशेष सहयोग रहा है। शोभायात्रा के आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829071696 पर सुभाष काबरा से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (07-06-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511


No comments:

Post a Comment