Sunday 14 August 2022

अजमेर में रक्त के बदले हेलमेट लेने वालों की भीड़ उमड़ी। आईजी रूपिंदर सिंह ने भी रक्तदान किया। 15 अगस्त को आनासागर में होगी आतिशबाजी।ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर फिर हुआ देशभक्ति का माहौल।तिरंगा रैली में एक जुट हुआ अजमेर का अग्रवाल समाज। जोगणिया धाम की ओर से भी पुष्कर में तिरंगा रैली निकली।ब्यावर में रावत सेना की तिरंगा रैली में ट्रैक्टर, कार, जीप और दोपहिया वाहनों का रेला।

आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में अजमेर भी तिरंगा मय हो गया है। गली मोहल्लों से लेकर प्रमुख बाजारों तक में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही है। इसी क्रम में 14 अगस्त को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से अग्रवाल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्त का दान करने वाले सभी व्यक्तियों को आईएसआई मार्क का हेलमेट नि:शुल्क दिया गया। कोई एक हजार से भी ज्यादा व्यक्तियों ने रक्तदान के बदले हेलमेट प्राप्त किया। संस्था के प्रमुख विजय तत्ववेदी ने बताया कि शिविर में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता करने के लिए ही रेंज के आईजी रूपिंदर सिंह ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर आईजी ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में रक्त का बहुत महत्व हो गया है। कई बार जरूरतमंद मरीजों को उनके ग्रुप का रक्त नहीं मिलता है, जिसकी वजह से भारी परेशानी होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिविर में जो रक्त एकत्रित हुआ है, वह जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क दिया जाएगा। शिविर का अवलोकन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदनलाल भाटी, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. बीपी सारस्वत आदि ने भी किया। रक्तदाताओं को संस्था की ओर से हेलमेट के साथ साथ सर्टिफिकेट और राष्ट्रीय ध्वज भी प्रदान किया गया। हालांकि संस्था में 11 सौ व्यक्तियों की व्यवस्था की थी, लेकिन इससे कई अधिक व्यक्ति रक्तदान करने आ गए। तत्ववेदी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सभा की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत 15 अगस्त को सूर्यास्त के बाद आनासागर में शानदार आतिशबाजी की जाएगी। शहरवासी आनासागर के किनारे बने पाथवे पर खड़े होकर आतिशबाजी का आनंद ले सकते हैं। रीजनल कॉलेज स्थित चौपाटी पर 35 फिट ऊंचा भारत माता का कट आउट लगाया गया है जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
देशभक्ति का माहौल:
अजमेर स्थित विश्वविख्यात ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर 14 अगस्त को एक बार फिर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। ऊंटडा स्थित मदरसे में पढऩे वाले बच्चों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर दरगाह के बाहर देशभक्ति के नारे लगाए। दरगाह के मुख्य द्वार से लेकर धान मंडी तक रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम के संयोजक नवाब हिदायतउल्ला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष दरगाह के मुख्य द्वार से रैली निकाली जाती है। रैली में शामिल सभी व्यक्तियों को तिरंगे नि:शुल्क दिए जाते हैं। मालूम हो कि 13 अगस्त को भी दरगाह के खादिमों की प्रतिनिधि संस्था सैय्यद जादगान की ओर से दरगाह के बाहर तिरंगा रैली निकाली गई थी।
सकल अग्रवाल समाज की रैली:
यूं तो अजमेर में अग्रवाल समाज के अनेक धड़े और संस्थाएं हैं। सभी धड़े और संस्थाएं अपने अपने स्तर पर सामाजिक कार्य करती हैं, लेकिन आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 14 अगस्त को सकल अग्रवाल समाज की ओर से रैली निकाली गई। यह रैली सोनीजी की नसियां से शुरू हो कर नया बाजार, चूड़ी बाजार होते हुए गांधी भवन पर समाप्त हुई। इस रैली की खासियत यह रही कि इसमें विभिन्न धड़ों और संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली जब नया बाजार चौपड़ पर पहुंची तो पूरा चौराहा अग्र बंधुओं से भर गया। रैली को सफल बनाने में डॉ. विष्णु चौधरी,अशोक पंसारी, गिरधारी लाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, संदीप बंसल, महेंद्र मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, मनीष गोयल, गिरिराज अग्रवाल, विष्णु मंगल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। तिरंगा रैली के बहाने अजमेर के अग्रवाल समाज को एकजुट होने का अवसर मिला है। रैली की समाप्ति पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मानना रहा कि समाज में ऐसी एकता स्थाई तौर पर बनी रहनी चाहिए।
जोगणिया धाम की पुष्कर में रैली:
पुष्कर के सुप्रसिद्ध जोगणिया धाम की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा रैली निकाली गई। धाम के उपासक भंवरलाल जी ने बताया कि रैली में शामिल सभी व्यक्तियों को धाम की ओर से तिरंगे दिए गए। लोगों ने रैली में देशभक्ति के नारे लगाए। उन्होंने बताया कि धाम से जुड़े प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक कार्य भी करवाए जाते हैं। जरुरतमंद लोगों की मदद भी की जाती है। युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए विभिन्न कार्यों के प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं। भादवा माह में बाबा रामदेव के श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। धाम और ट्रस्ट से जुड़ी गतिविधियों की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9462429453 पर उपासक भंवरलाल जी से ली जा सकती है।
ब्यावर में भी तिरंगा रैली:
14 अगस्त को अजमेर के सबसे बड़े उपखंड ब्यावर में भी रावत सेना की ओर से तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में ट्रेक्टर कार, जीप और दुपहिया वाहनों ने भाग लिया। रावत सेना के संस्थापक और रैली के आयोजक एडवोकेट महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। रैली में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने से प्रतीत होता है कि आजादी के जश्न में सभी वर्गों के लोग हैं। उन्होंने रैली की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया। 

S.P.MITTAL BLOGGER (14-08-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment