Wednesday 17 January 2024

कांग्रेस सरकार में सभी संस्थाओं के भूमि आवंटन निरस्त नहीं होंगे।इंदौर और सूरत के मेयर-आयुक्त जयपुर आएंगे।22 जनवरी को स्थानीय निकाय भवनों पर रोशनी। मन में राम का होना जरूरी।फर्स्ट इंडिया के मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा से राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर लाल खर्रा।

आईएएस की नौकरी बीच में ही छोड़ कर  फर्स्ट  इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर और सीईओ का पद संभालने वाले पवन अरोड़ा ने अपने पहले कीनोट प्रोग्राम में राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर लाल खर्रा से बेबाक बात की। 16 जनवरी को सायं सात बजे प्रसारित हुए इस इंटरव्यू में पवन अरोड़ा ने तीखे और जनउपयोगी सवाल किए जिनका जवाब खर्रा ने शालीनता और तर्क पूर्ण तरीके से दिए। खर्रा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में अनेक संस्थाओं को भूमि का आवंटन हुआ। हमने इन सभी आवंटनों की जांच करवाई है। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं जनहित में काम कर रही है उनके आवंटन निरस्त नहीं होंगे। खर्रा ने कहा कि ऐसी कई संस्थाएं है जो सिर्फ कागजों में चल रही है। ऐसी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मिलीभगत कर भूमि का आवंटन करवा लिया है। जो संस्थाएं कागजी है उनके आवंटन निरस्त होंगे। खर्रा ने कहा कि 22 जनवरी का दिन देश के प्रत्येक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिन अयोध्या में राम की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठित किए जाएंगे। राजस्थान की स्थानीय निकायों के भवनों पर रोशनी की जाएगी। खर्रा ने कहा कि जिस व्यक्ति के मन में राम होता है वही इंसान कहलाता है। जिसके मन में राम नहीं है वह इंसान नहीं हो सकता। पवन अरोड़ा के गांव से युवाओं के शहरों में पलायन के जवाब में खर्रा ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। केंद्र की कांग्रेस गठबंधन सरकार ने 2013 में भूमि अधिग्रहण के लिए जो कानून बनाए उससे देश में नदियों को जोड़ने का काम रोका गया। खर्रा ने कहा कि यदि नदियों को जोड़ कर गांव में पानी पहुंचाया जाता है तो खेती को बढ़ावा मिलेगा। जब गांव में ही खेत पर काम मिलेगा तो युवा रोजगार के लिए शहरों में नहीं आएगा। खर्रा ने कहा कि नदियों को जोड़ने के लिए अब पीएम मोदी काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में राजस्थान में नदियों को जोड़ने का काम होगा, जिससे युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध होगा। खर्रा ने इस बात को स्वीकार किया कि कांग्रेस के शासन में शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता का काम प्रभावी तरीके से नहीं हुआ। यही वजह रही कि राष्ट्रीय स्वच्छता की रैंकिंग में राजस्थान का नंबर 25वें स्थान पर रहा। खर्रा ने कहा कि वे जल्द ही सूरज और इंदौर महानगर पालिका के मेयर व आयुक्त को जयपुर बुलाएंगे और स्वच्छता की टिप्स लेंगे। ये दोनों ही शहर हाल ही में पहले और दूसरे स्थान पर आए हैं। खर्रा ने शहरी विकास के लिए सरकार कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी। उनका प्रयास होगा कि मौजूदा टैक्स की प्रभावी वसूली है, जिससे स्थानीय निकाय संस्थाओं के राजस्व में वृद्धि हो। बकाया राशि वसूलने का अभियान भी चलाया जाएगा। खर्रा ने कहा कि मौजूदा संसाधनों से ही शहरी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के गलत निर्णयों से नगर पालिकाओं का गठन किया गया। दो तीन ग्राम पंचायतों को मिलाकर नगर पालिका बना दी गई इसमें जनसंख्या के नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। आज अनेक नगर पालिकाओं में 15 हजार से ज्यादा जनसंख्या है। एक ओर ऐसी पालिकाओं के पास राजस्व की कमी है तो दूसरी ओर क्षेत्रफल भी ज्यादा है। खर्रा ने कहा कि अब योजनाबद्ध तरीके से नगर पालिकाओं में विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अनेक योजनाओं को मंजूरी दे दी। लेकिन बजट का प्रावधान नहीं किया। यही वजह है कि सरकार की सौ दिनों की कार्ययोजना में पिछले सरकार की योजनाओं को शामिल किया गया है। चूंकि हम पुरानी सरकार की किसी भी योजना को रोकना नहीं चाहते इसलिए सौ दिनों की कार्य योजना में पुरानी योजनाओं की क्रियान्विति करवाई जा रही है। खर्रा ने पवन अरोड़ा का आभार जताया कि उन्होंने जनहित से जुड़े सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि अरोड़ा ने एक सच्चे पत्रकार की भूमिका निभाई है। उल्लेखनीय है कि पवन अरोड़ा ने प्रोग्राम की शुरुआत की है। आने वाले दिनों में राजनेताओं के साथ साथ प्रदेश के प्रमुख व्यापारियों उद्योगपतियों और प्रभावशाली नेताओं के इंटरव्यू फर्स्ट इंडिया पर देखने को मिलेंगीे। 

S.P.MITTAL BLOGGER (17-01-2024)

Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment