Thursday 15 September 2016

#1763
ब्लास्टिंग से बर्बाद हो रहा है, अजमेर का कायड़ ग्राम।
दो सौ बीघा भूमि पर रात और दिन खनन।


--------------------------------------
अजमेर का निकटवर्ती ग्राम कायड़ लगातार हो रही ब्लास्टिंग से बर्बाद हो रहा है। इस गांव की दो सौ बीघा भूमि पर रात और दिन हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड (वेदान्ता ग्रुप) के द्वारा खनन हो रहा है। जमीन के अंदर से जस्ता, आयरन, सिल्वर आदि धातु निकालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। गंभीर बात तो यह है कि जिस क्षेत्र में खनन हो रहा है, उसके पास ही रिहायशी इलाका है। यही वजह है कि जब ब्लास्टिंग होती है तो मकानों में दरार आ जाती है। वेदान्ता ग्रुप ने जब खनन कार्य शुरू किया था तब ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा और गांव के विकास कार्य भी होंगे। लेकिन अब बाहर से श्रमिकों को बुलाया जाता है और गांव में किसी भी प्रकार का विकास कार्य भी नहीं करवाया जा रहा है। हालत इतने खराब है कि गांव में नालियां भी नहीं है, जिससे गन्दा पानी कच्ची सड़क पर ही बहता है। गांव वालों ने इस संबंध में ग्रुप के अधिकारियों से कई बार आग्रह किया लेकिन आज तक भी कोई राहत नहीं मिल पाई है। गांव वालों ने अब एक समिति बनाकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि वायदे के मुताबिक खनन कार्य में गांव के ही युवाओं को रोजगार दिलवाया जाए तथा ब्लास्टिंग के तेज को कम किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि वेदान्ता ग्रुप की हरकतों से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। गांव वालों को बेवजह झूठे आरोपों में पाबंद करवाया जाता है। गांव वालों से सस्ती दरों पर भूमि ली जा रही है। 


(एस.पी. मित्तल)  (15-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger/ spmittal.blogpost.in

No comments:

Post a Comment