Friday 16 September 2016

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद उदयलाल आंजना के ठिकानों पर आयकर के छापे। चेतक सीमेंट में भी है साझेदारी।

#1768
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद उदयलाल आंजना के ठिकानों पर आयकर के छापे। चेतक सीमेंट में भी है साझेदारी।
--------------------------------------
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना के 18 ठिकानों पर 16 सितम्बर को आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही की है। आंजना दो बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। आंजना का उदयपुर क्षेत्र में जबरदस्त रूतबा है। आंजना की कंपनियां बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण का काम करती है। आंजना की चेतक सीमेंट में भी साझेदारी है। आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त एम रघुवीर ने बताया कि आंजना के उदयपुर, निम्बाहेड़ा, छोटी सादड़ी, नीमच, देवधर सहित 18 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। छापे के दौरान आंजना स्वयं निम्बाहेड़ा वाले स्थान पर उपस्थित थे। छापे की कार्यवाही 17 सितम्बर को भी जारी रहेेगी। आंजना के पास से करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद है। आंजना की कंपनियां करीब नो सौ करोड़ का कारोबार करती हैं। जांच के दौरान अधिकारियों को ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे अघोषित आय का पता चलेगा। संयुक्त आयुक्त रघुबीर ने एक बार फिर काली कमाई करने वालों को चेताया है। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर तक जो भी व्यक्ति आय घोषित करेगा, उससे स्त्रोत के बारे में जानकारी नहीं ली जाएगी। केन्द्र सरकार की इस नीति का धनाढ़्य लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति काली कमाई कर रहा है, उस पर आयकर विभाग की नजर है। इन दिनों जो छापामार कार्यवाही हो रही है, उसमें 30 सितम्बर वाली स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि छापामार कार्यवाही उन्हीं पर होती है, जो आयकर की चोरी करते हैं। इसीलिये अघोषित आय पर जुर्माना भी वसूला जाता है। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर के बाद सरकार के नियमों के अंतर्गत और अधिक छापामार कार्यवाही की जाएगी। 
(एस.पी. मित्तल)  (16-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger/ spmittal.blogpost.in

No comments:

Post a Comment