Wednesday 7 September 2016

कोर्ट के आदेश से वसुंधरा राजे और पद्मनी देवी के बीच हुए समझौते में फंस गया पेच। अब खुश हैं जेडीसी शिखर अग्रवाल।

#1737
कोर्ट के आदेश से वसुंधरा राजे और पद्मनी देवी के बीच हुए समझौते में फंस गया पेच। अब खुश हैं जेडीसी शिखर अग्रवाल।
-------------------------------------------
6 सितम्बर को जयपुर के एडीजे-11 कैलाश चन्द मिश्रा ने जयपुर घराने के होटल राजमहल पैलेस के प्रकरण में जो आदेश दिया, उससे सीएम वसुंधरा राजे और राजघराने की राजमाता पद्मनी देवी के बीच हुए समझौते में पेच फंस गया है। सब जानते है कि 24 अगस्त को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के आयुक्त शिखर अग्रवाल ने पैलेस में जाकर कोई 500 करोड़ रूपए की भूमि पर कब्जा ले लिया था। इतना ही नहीं पैलेस के गेट भी सील कर दिए गए। लेकिन इसके बाद सीएम वसुंधरा राजे और पद्मनी देवी के बीच एक गुप्त समझौता हुआ। इसके तहत पैलेस के गेट खोल दिए गए। 24 अगस्त को जेडीए ने जो कार्यवाही की उस पर भी राजपरिवार को कोई एतराज नहीं रहा, लेकिन समझौते से पहले अदालत में जेडीए के खिलाफ जो वाद दायर किया गया था उस पर न्यायाधीश मिश्रा ने शानदार फैसला दे दिया। कोर्ट ने राजमहल की जप्त जमीन को वापस देने और तोड़े गए भवन को बनवाने के आदेश भी दे दिए। हालांकि यह आदेश  राजघराने के पक्ष में है लेकिन इससे राजघराना असमंजस की स्थिति में है क्योंकि उसके सामने वो समझौता महत्वपूर्ण है जो 3 सितम्बर को वसुंधरा राजे और पद्मनी देवी के बीच हुआ था। पद्मनी देवी अब नहीं चाहती है कि कोर्ट के आदेश की वजह से वसुंधरा राजे से सम्बन्ध खराब हों। पद्मनी देवी उसी समझौते पर अमल की पक्षधर हैं जो वसुंधरा राजे के साथ हुआ है। यही वजह है कि कोर्ट का फैसला पक्ष में आने के बाद भी राजघराना खुशी व्यक्त नहीं कर पा रहा है। 
कोर्ट का जो फैसला आया है, उसमें जेडीसी शिखर अग्रवाल बेहद खुश हंै। असल में जेडीसी को दरकिनार कर वसुंधरा राजे और पद्मनी देवी के बीच हुए समझौते के तहत आनन-फानन में राजमहल के गेट खोले गए थे। गेट खोलने की कार्यवाही से शिखर नाराज बताए गए। इसलिए 6 सितम्बर को जब एडीजे कोर्ट  का फैसला आया तो अग्रवाल ने तत्काल प्रतिक्रिया दे दी कि इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। अब देखना है कि जेडीए अपील कर पाता है या नहीं। क्योंकि यदि राजमहल के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की गई तो वसुंधरा राजे और पद्मनी देवी के बीच हुए समझौते पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। 
(एस.पी. मित्तल)  (07-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

No comments:

Post a Comment