Friday, 16 September 2016

18 सितम्बर को कुमार सानू की आवाज पर झूमेंगे किशनगढ़वासी

#1766
18 सितम्बर को कुमार सानू की आवाज पर झूमेंगे किशनगढ़वासी 
--------------------------------------
आगामी 18 सितम्बर को अजमेर के किशनगढ़ शहर में रूपालो रावलो के पास स्थित ग्रीन वैली यूबी में सुप्रसिद्व गायक कुमार शानू अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। संगीत का यह कार्यक्रम सायं 6:30 से शुरू होगा। म्युजिक लवर्स के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव धमीजा ने बताया कि कुमार शानू के कार्यक्रम के लिए भव्य स्टेज का निर्माण किया जा रहा है। साउंड के एक लाख वॉट के साथ संगीतकारों की टीम किशनगढ़वासियों को झूमने को मजबूर कर देगी। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि वर्ष 2014 में संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी से प्यारेलाल व 15 में कल्याणजी आनंदजी की जोड़ी से आंनदजी के कार्यक्रम हो चुके हैं।

No comments:

Post a Comment