Wednesday, 23 June 2021

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के कामकाज की प्रशंसा की। आयुक्त पवन अरोड़ा को ऊर्जावान अधिकारी बताया।एक लाख पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत। बोर्ड एक लाख मास्क और बांटेगा। कोरोना काल में सीएम कोष में 6 करोड़ रुपए भी नकद दिए हैं।राजस्थान भाजपा में कुकरमुत्ते की तरह उग रहे हैं सीएम पद के दावेदार।

23 जून को जयपुर में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के एक लाख पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर धारीवाल ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य भी कर रहा है। कोरोना काल में पहले एक लाख मास्क नि:शुल्क बांटे गए और अब एक लाख मास्क और बांटे जा रहे हैं। कोरोना काल में मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी बोर्ड ने 6 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाई है। अब बरसात के मौसम में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में एक लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए अनेक उपाय किए गए हैं, जो लोग बोर्ड के मकान खरीद रहे हैं,उन्हें अनेक प्रकार की रियायत दी जा रही है। यही वजह है कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों की मांग लगातार बढ़ रही है। धारीवाल ने बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा और उनकी टीम को भी बधाई दी। धारीवाल ने आयुक्त अरोड़ा को ऊर्जावान अधिकारी बताया।
भाजपा में उग रहे हैं सीएम पद के दावेदार:
धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में कोई खींचतान नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है। लेकिन भाजपा में कुकरमुत्ते की तरह सीएम पद के उम्मीदवार उग रहे हैं।  भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया के बयान की ओर इशारा करते हुए धारीवाल ने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव में ढाई वर्ष शेष हैं, लेकिन अभी से कहा जा रहा है कि मैं और वो मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। धारीवाल ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री कौन बना रहा है? अभी तो अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक खींचतान हो रही है वह भाजपा में है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (23-06-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment