Monday 21 February 2022

एनएस निर्वाण अजमेर डिस्कॉम के एमडी बने। जोधपुर में प्रमोद टांक और जयपुर में अजीत सक्सेना की नियुक्ति।

राज्य सरकार ने 21 फरवरी को एक आदेश जारी कर एनएस निर्वाण को अजमेर, प्रमोद टांक को जोधपुर तथा अजीत सक्सेना को जयपुर विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्ति किया है। ये तीनों पद पिछले कुछ दिनों से रिक्त थे। अजमेर में निर्वाण की नियुक्ति बीएस भाटी के स्थान पर हुई है। भाटी निगम में गत तीन वर्षों से प्रबंध निदेशक के पद पर काम कर रहे थे। भाटी इस वर्ष भी अपनी नियुक्ति के लिए प्रयासरत थे, लेकिन राज्य सरकार ने निर्वाण को डिस्कॉम का एमडी नियुक्त किया है। निर्वाण अजमेर विद्युत निगम में ही मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मौजूदा समय में निर्वाण राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के निदेशक हैं। सरकार ने अजमेर डिस्कॉम में निर्वाण की उपलब्धियों को देखते हुए नियुक्ति दी है। निर्वाण निगम में कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्त हुए थे, लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता के पद से हुई। निर्वाण अजमेर के ही रहने वाले हैं। डिस्कॉम का एमडी बनना निर्वाण के लिए बड़ी उपलब्धि है। उल्लेखनीय है कि बीएस भाटी के कार्यकाल में अजमेर डिस्कॉम घाटे से उभर कर मुनाफे में आया था।
 
छीजत को कम किया जाएगा:
नवनियुक्त एमडी निर्वाण ने कहा कि अजमेर डिस्कॉम के अधीन आने वाले प्रदेश के 13 जिलों में छीजत को कम किया जाएगा। निर्वाण ने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ पिछले दिनों जो अभियान चलाया गया उसे जारी रखा जाएगा। उन्होंने माना कि छीजत की वजह से निगम को घाटा होता है। अजमेर की तरह अन्य शहरों में बिजली वितरण का कार्य निजी क्षेत्र में देने के सवाल पर निर्वाण ने कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुरूप काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर में टाटा पावर को लेकर जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उन पर भी तत्परता से कार्यवाही की जाएगी। उनका प्रयास होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित बिजली सप्लाई की जाए। मोबाइल नंबर 9414004018 पर वाट्सएप संदेश के जरिए एनएस निर्वाण को बधाई दी जा सकती है। 


S.P.MITTAL BLOGGER (21-02-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment