Thursday 1 September 2022

टीवी सीरियलों में अपर सफलता के बाद निर्देशक शिवदत्त शर्मा अब फिल्म निर्माण का काम करेंगे।अजमेर निवासी शर्मा ने अब तक 30 सीरियलों के दो हजार से ज्यादा एपिसोड तैयार किए हैं।

अजमेर के मशहूर वकील रवि दत्त शर्मा के छोटे भाई शिवदत्त शर्मा अब अपने ब्लैक टाइगर सिने प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म निर्माण का काम करेंगे। 31 अगस्त को अजमेर आगमन पर निर्देशक शर्मा ने बताया कि मुंबई में रहकर टीवी के 30 सीरियलों के दो हजार से ज्यादा एपिसोड तैयार किए हैं। इनमें सुप्रसिद्ध धारावाहिक रामायण, ग्रेट मराठा, जय हनुमान, महाराणा प्रताप, बालकृष्ण, विक्रम बेताल आदि शामिल हैं। टीवी धारावाहिकों की वजह से उन्हें खूब ख्याति मिली है। मनोरंजन का शायद ही कोई चैनल होगा, जिस पर उनके निर्देशन में तैयार धारावाहिक के एपिसोड का प्रसारण न हुआ हो। लेकिन अब उनकी योजना स्वयं के प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से फिल्म का निर्माण करने की है। उन्होंने पॉलिटिकल बुल्फ नाम की एक फिल्म का मुहूर्त भी किया है। शर्मा ने माना कि राजस्थान के कई जिलों में फिल्म सिटी की बेहरतीन लोकेश हैं। वे चाहते हैं कि उनकी फिल्मों की शूटिंग अजमेर सहित राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर हो। उन्होंने माना कि बड़ी बड़ी फिल्मी हस्तियां राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर आदि में आकर शादी ब्याह के भव्य आयोजन करती है, लेकिन अभी राजस्थान में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा नहीं मिला है। शर्मा ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार को भी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। मुंबई के जो निर्देशक राजस्थान में शूटिंग करने के इच्छुक हो उन्हें अनेक प्रकार की रियायत देनी चाहिए। राजस्थान के कई लोग मुंबई के फिल्म उद्योग में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि मुंबई में उनकी सबसे पहली मुलाकात सादिक भाई के माध्यम से निर्देशक संजय खान से हुई थी। उन्होंने संजय खान के साथ कई धारावाहिकों के निर्माण में सहयोग किया। उनकी योग्यता को देखते हुए ही निर्माताओं ने निर्देशक के तौर पर काम करवाया। टीवी धारावाहिक के क्षेत्र में अब तक उन्होंने जो सफलता हासिल की है उससे वे संतुष्ट हैं। शर्मा ने कहा कि बदलते माहौल में फिल्मों के मुकाबले में टीवी सीरियल ज्यादा प्रभावी हो रहे हैं। अब ओटीटी के माध्यम से टीवी पर ही 60 फिल्में देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति की वजह से फिल्म उद्योग में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। ओटीटी की सफलता को देखते हुए ही वे स्वयं भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं। निर्देशक शिवदत्त शर्मा से उनके ईमेल shivduttsharma1972@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (01-09-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment