Monday 5 September 2022

लोक देवता बाबा रामदेव का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। पुष्कर के जोगणिया धाम में भंडारे का समापन

बाबा रामदेव की ख्याति पूरे देश में लोक देवता के तौर पर है। चूंकि पीड़ितों की मनोकामनाएं पूरी होती है, इसलिए प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु पोखरण स्थित बाबा रामदेव की समाधि पर ज्योत जलाने जाते हैं। श्रद्धालुओं को रास्ते में कोई परेशानी न हो, इसलिए राजस्थान भर में जगह जगह भंडारों का आयोजन होता है। पैदल, साइकिल, दुपहिया वाहन, ट्रैक्टर, टक और अन्य छोटे वाहनों में सवार श्रद्धालु इन्हीं भंडारों में रुक कर बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं। ऐसा ही भंडार प्रतिवर्ष पुष्कर में जोगणिया धाम की ओर से लगाया जाता है। कई दिनों तक चलने वाले इस भंडारे में हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। जोगणिया धाम के भंडारे का समापन 5 सितंबर को बाबा रामदेव की जयंती पर उत्साह के साथ किया। इस मौके पर पुष्कर स्थित विभिन्न आश्रमों और धार्मिक स्थलों के साधु संत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भंडारे के समापन पर हुई बाबा रामदेव की आरती की शुरुआत मेरे द्वारा की गई। मेरा ऐसा मानना है कि लोकदेवता बाबा रामदेव का आशीर्वाद हम सब पर बना रहना चाहिए और जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी को कितनी शक्ति मिलनी चाहिए कि वह प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करते रहे। इसमें कोई दो राय नहीं कि पुष्कर में जोगणिया धाम अब आध्यात्मिक और सामाजिक सेवा का केंद्र बन गया है। धाम में विराजित जोगणिया बहनों की प्रतिमाओं के माध्यम से लोगों के कष्टों का निवारण होता ही है, साथ ही प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद भी की जाती है। यदि वजह है कि वर्ष के 365 दिनों से 300 दिन जोगणिया धाम की ओर से विभिन्न धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। हालांकि उपासक भंवरलाल जी ज्योतिषाचार्य भी हैं और उनकी भविष्यवाणी आमतौर पर सही साबित होती है। लेकिन ज्योतिष को अपना रोजगार बनाने के बजाए भंवरलाल जी सेवा के कार्य में लगे हुए हैं। 4 सितंबर को भी भंडारे के समापन पर जहां सैकड़ों की साधु संतों को दाल बाटा चुरमे का भोजन करवाया गया, वहीं अपनी सामर्थक के अनुसार सभी संतोष को नकद दक्षिणा भी दी गई। भंवरलाल जी का मानना है कि ऐसे साधु संतों के आशीर्वाद से ही जोगणिया धाम आत्मिक का केंद्र बना हुआ है। ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट प्रशांत ने बताया कि ट्रस्ट में अपील कर कोई चंदा नहीं लिया जाता है। जोगणिया धाम से जुड़े कुछ श्रद्धालु ही सहयोग करते हैं। 4 सितंबर को भंडारे के समापन पर समाजसेवी महेंद्र विक्रम सिंह, रिटायर्ड एएसपी रामदेव, इंदर सिंह चौहान आदि के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार राकेश भट्ट भी उपस्थित रहे। सभी ने मिल कर बाबा रामदेव की आरती की। जोगणिया धाम और प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9462429453 पर उपासक भंवरलाल जी से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (05-09-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment