Thursday 22 February 2024

अजमेर से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के लिए डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने जयपुर में ताकत दिखाई।मसाणिया भैरव धाम में अब शिव, हनुमान और दुर्गा माता के मंदिर भी।नौसर माता मंदिर में श्री मां की प्रतिमा स्थापित।

अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के लिए 21 फरवरी को अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने जयपुर में अपनी ताकत दिखाई। चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की। इस अवसर पर चौधरी के साथ चीता मेहरात काठात एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में थे। समर्थकों ने गहलोत और डोटासरा को चौधरी विगत 45 वर्षों से कांग्रेस पार्टी एवं श्वेत क्रांति से क्षेत्र की समस्त 1300 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों से जुड़े हुए है। इनके अथक प्रयासो से अजमेर डेयरी में गत वर्षों में 350 करोड़ रुपये का प्लांट का निर्माण करवाया गया जो कि अमूल डेयरी के प्लांट के समकक्ष है। साथ ही अजमेर डेयरी के दूध के उत्पाद ना केवल राजस्थान अपितु पूरे भारत में विख्यात है।
अजमेर डेयरी का इनके अध्यक्ष बनने के बाद विगत 34 वर्षों में डेयरी का टर्नओवर 2.5 करोड़ से 1500 करोड़ हो चुका है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालकों की आय का डेयरी प्रमुख स्त्रोत बनी हुई है। इतना ही नहीं चौधरी द्वारा पशु नस्ल सुधार चारा विकास एवं पशु आहार गुणवत्ता के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। चौधरी के श्वेत क्रांति कार्यक्रम द्वारा विदेशों में भ्रमण हेतु जर्मनी एवं नीदरलैण्ड के दौरे पर भेजा गया जिसका ही परिणाम है की अजमेर में राष्ट्रीय स्तर के डेयरी प्लांट का निर्माण हो सका साथ ही नस्ल सुधार में भी चौधरी द्वारा भरसक प्रयास किये गये जिसके कारण राजस्थान दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर आ गया है। चौधरी द्वारा विगत राज्य सरकार से मुख्यमंत्री संबल योजना के 5 रुपये प्रति लीटर अनुदान लम्पी बीमारी के कारण मृत्यु होने पर 42 हजार गायों के माननीय मुख्यमंत्री के 40 हजार प्रति गाय के हिसाब से मुआवजा दिलवाया साथ ही कामधेनु गाय बीमा योजना भी राज्य सरकार से लागू करवाई। श्री चौधरी ने न केवल श्वेत क्रांति में कार्य किया अपितु कांग्रेस संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं 2 बार जिला अध्यक्ष रह कर कांग्रेस संगठन को ग्राम एवं ढाणी स्तर तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया।
प्रतिनिधि मंडल में काठात समाज के सुबान काठात सरपंच झाक, मोहन काठात सरपंच नाडी, किशन काठात सरपंच शिवपुरा घाटा, श्रवण काठात सरपंच लूलवा, नेकदीन काठात सरपंच श्यामगढ़, अब्दुल वाहिद पूर्व पंचायत समिति सदस्य, हिम्मत अली नगर अध्यक्ष बान्दनवाड़ा, बशीर अहमद, मौईन हसन, जहांगीर खान, अध्यक्ष कुरेशी समाज मसूदा, हुसैन काठात सरपंच पाखरियावास, अशरफ काठात पूर्व सरपंच हरराजपुरा, रमेश काठात अध्यक्ष चीता मेहरात काठात महासभा राजस्थान, सायर काठात, नियामत अली अध्यक्ष 52 गांव चीता मेहरात काठात सभा, अशरफ काठात लसाडिया अध्यक्ष काठात युवासभा, सरदारा काठात पूर्व जिला परिषद सदस्य, कालू खां चीता पूर्व सरपंच सोमलपुर एवं पूर्व अध्यक्ष चीता मेहरात काठात महासभा, पूर्व अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, रज्जाक चीता पूर्व सरपंच हटुण्डी, इब्राहीम चीता उपसरपंच हटुण्डी, इकबाल चीता सरपंच राजौसी, अनवर चीता पूर्व सरपंच राजौसी, मेहरात पठान पूर्व प्रधान श्रीनगर, मेहराज अहमद सरपंच ऊंटडा, मुमताज शेख गगवाना, सलीम बेग जिलावड़ा, अब्दुल हमीद गगवाना उपरोक्त अल्पसंख्यक समुदाय के अतिरिक्त श्री जयशंकर जी चौधरी जिला अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, रामलाल नगवाड़ा सेवादल उपाध्यक्ष, मुकुल यादव यंगबिग्रेड सेवादल अध्यक्ष, विवेक कड़वा प्रदेश सचिव यंगबिग्रेड़ सेवादल, विजय नागौरा पूर्व अध्यक्ष सेवादल शहर, हरिराम जाटली डायरेक्टर, कॉपरेटिव बैंक अजमेर, द्रोपदी कोली अजमेर दक्षिण प्रत्याक्षी, हरिप्रसाद जाटव, मोक्ष नोनीया, विजय प्रकाश वैष्णव सरपंच देवास, लालाराम काठात सरपंच उत्तमी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने प्रतिनिधि दल को उनकी भावना हाईकमान तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया। चौधरी की ताजा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नंबर 9414004111 पर ली जा सकती है।
 
मसाणिया धाम में मंदिर:
अजमेर के निकट राजगढ़ में स्थित मसाणिया भैरव धाम परिसर में 22 फरवरी को शिव परिवार हनुमान जी, बाबा रामदेव, मां दुर्गा, बाबा भैरव, संत श्री सेन जी महाराज की प्रतिमाओं के मंदिर का शुभारंभ हुआ। धाम के उपासक चंपालाल महाराज ने विधिवत तरीके से मंदिरों की शुरुआत की। इस अवसर पर उनका कहना रहा कि अब धाम परिसर में धार्मिक माहौल भी देखने को मिलेगा। मालूम हो कि मसाणिया धाम में प्रत्येक रविवार को आध्यात्मिक चौकी लगाई जाती है। इस चौकी के माध्यम से उपासक चंपालाल महाराज पीड़ित लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। धाम की और अधिक जानकारी अविनाश सेन (9829223268) व राहुल सेन (9950001400) से ली जा सकती है।
 
श्री मां की प्रतिमा स्थापित:
अजमेर के पुष्कर घाटी स्थित श्री नौसर माता मंदिर परिसर में 22 फरवरी को श्री मां की मूर्ति की स्थापना की गई। मंदिर के पीठाधीश्वर रामा कृष्ण देव ने बताया कि नौसर माता मंदिर के विकास और संरक्षण में श्री मां ओमा कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं का ख्याल करते हुए ही श्री मां की प्रतिमा लगाई गई है। मंदिर में माता के नौ स्वरूप की प्रतिमाएं लगी हुई है। प्रतिमाओं के दर्शन मात्र से पीड़ितों की समस्याओं का समाधान होता है। मंदिर की धार्मिक गतिविधियों की ओर अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 7073364880 पर पीठाधीश्वर रामा कृष्ण जी से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (22-02-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment