Saturday 10 February 2024

गहलोत की तरह भजनलाल शर्मा भी सरकार का खजाना भरने में लगे हुए हैं।राजस्थान के बजट में पेट्रोल डीजल पर वैट में कटौती नहीं। शायद केंद्र की कटौती का इंतजार।

राजस्थान के लोगों को उम्मीद थी कि 8 फरवरी को विधानसभा में वित्त मंत्री श्रीमती दीया कुमारी जब अंतिम बजट पेश करेंगी तो पेट्रोल डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा भी की जाएगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा था कि भाजपा सरकार बनने पर डीजल पेट्रोल के वैट में कटौती की जाएगी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जिस प्रकार गत कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकारी खजाना भरने में लग रहे हैं, उसी प्रकार भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पेट्रोल डीजल पर वेट लगाए रखना चाहते हैं। सब जानते हैं कि चुनाव में भाजपा ने वेट को बड़ा मुद्दा बनाया था। भाजपा के नेताओं ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल डीजल राजस्थान में महंगा है। भाजपा के नेताओं के शोर मचाने पर पूर्व सीएम गहलोत ने स्पष्ट कहा कि पेट्रोल डीजल पर से वेट कम नहीं होगा। भाजपा के नेता माने या नहीं लेकिन भाजपा की जीत का एक कारण पेट्रोल डीजल पर वेट भी रहा। पड़ोसी राज्य गुजरात हरियाणा दिल्ली एमपी पंजाब से राजस्थान में 10 से 15 रुपए तक पेट्रोल डीजल महंगा है, पंजाब की सीमा से लगे गंगानगर हनुमानगढ़ में तो सैकड़ो पेट्रोल पंप बंद भी हो गए हैं। लोग पंजाब से सस्ता पेट्रोल डीजल लाकर गंगानगर हनुमानगढ़ में बेच रहे हैं। कांग्रेस के शासन में प्रदेश के पेट्रोल पंप मालिकों ने कई बार हड़ताल भी की। इसका फायदा भी चुनाव में भाजपा को मिला, लेकिन अब जब भाजपा की जीत के दो माह गुजर गए हैं, तब भी वेट में कटौती नहीं हुई है। तो लोगों में भाजपा की गारंटी पर सवाल उठने लगे हैं। पहले कहा गया था कि सरकार बनते ही वेट में कटौती होगी लेकिन सरकार बनने के डेढ़ माह बाद भी कटौती की घोषणा नहीं की गई है। अब तो वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट भी पेश कर दिया है। जानकार सूत्रों की माने तो भजन सरकार अब केंद्र सरकार की कटौती की घोषणा का इंतजार कर रही है। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तेल कंपनियां वेट में कटौती करेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। सस्ता तेल खरीद कर महंगा डीजल पेट्रोल बेचने के कारण केंद्र सरकार का खजाना भी भर रहा है।

S.P.MITTAL BLOGGER (09-02-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment