Thursday 23 May 2024

धर्मनिरपेक्षता का मतलब सिर्फ अल्पसंख्यक का ही ध्यान रखना नहीं है।पीएम मोदी ने भारत 24 न्यूज़ चैनल को भी इंटरव्यू दिया।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज चैनलों को लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी ने 20 मई को भारत 24 न्यूज़ चैनल को भी इंटरव्यू दिया। यहां यह उल्लेखनीय है कि भारत 24 चैनल के सीईओ राजस्थान के रिटायर्ड आईएएस जगदीश चंद्रा है। चंद्रा के छोटे भाई पवन अरोड़ा मौजूदा समय में फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ व मैनेजिंग एडिटर हैं। भारत 24 के सवालों के जवाब पीएम मोदी ने बेहद गंभीरता के साथ दिए। मोदी ने कहा कि धर्म धर्मनिरपेक्षता का मतलब सिर्फ अल्पसंख्यकों का ही ध्यान रखना नहीं है। मैं सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत में विश्वास रखता हूं, इसलिए मेरी नजर में सभी वर्गों के लोग एक समान है। सरकार की योजनाओं में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाता है। मोदी ने इस बात पर अफसोस जताया कि आजादी के बाद धर्मनिरपेक्षता को गलत अर्थों में प्रस्तुत किया गया। यह प्रदर्शित किया गया कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब सिर्फ अल्पसंख्यकों का ही ध्यान रखना है, जबकि धर्म निरपेक्षता का अर्थ तो सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलना होता है। 2014 से पहले देश में ऐसे कानून बनाए गए जिसके अंतर्गत बहुसंख्यक लोगों को नुकसान हो। मैंने पिछले दस वर्षों में इस बात का प्रयास किया कि धर्म के आधार पर कोई भेदभाव न हो। मोदी ने कहा कि ईडी को लेकर उन पर आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन ऐसी जांच एजेंसियां यूपीए की सरकार में भी है, लेकिन तब भ्रष्टाचार के मामलों में ईडी का उपयोग नहीं किया गया। मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है, इसलिए बड़े बड़े भ्रष्टाचारियों को पकड़ा गया है। इनमें राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हैं। ऐसी कार्यवाही यूपीए के शासन में भी हो सकती थी। लेकिन यूपीए के शासन में सरकार ने भ्रष्टाचार को बढावा दिया। ऐसे में जांच एजेंसियां अपना काम ईमानदारी के साथ नहीं कर सकी। भारत 24 न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू को सरकार के डीडी न्यूज़ चैनल पर भी प्रसारित किया जा रहा है। भारत 24 चैनल पर तो मोदी के इंटरव्यू को कई बार प्रसारित किया जा रहा है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (21-05-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment