Thursday 23 May 2024

राजस्थान विधानसभा की वार्षिक डायरी इस बार 9 अप्रैल से शुरू।विधानसभा के इतिहास में पहला अवसर है, जब हिंदू कैलेंडर से डायरी की शुरुआत हुई।सनातन संस्कृति से जुड़ी तिथियों का जीवन पर खास अवसर-वासुदेव देवनानी।

राजस्थान विधानसभा के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब विधानसभा की वार्षिक डायरी की शुरुआत हिंदू कैलेंडर के वर्ष प्रथम दिन 9 अप्रैल से हुई है। विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सनातन संस्कृति का कैलेंडर और तिथियां ग्रहों के आधार पर निश्चित होती हैं। हर मनुष्य के जीवन में ग्रह आधारित तिथियों का खास महत्व होता है। जीवन में अनेक बाधाएं आती है, तब हिंदू कैलेंडर के ग्रह और तिथियों के अनुरूप ही समाधान होता है। उन्होंने माना कि विधानसभा का संचालन भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में हिंदू कैलेंडर पर आधारित वार्षिक डायरी का विशेष महत्व रहेगा। विधानसभा के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से जनहित के मुद्दों को सदन में रख सके। देवनानी ने कहा कि पूर्व में सनातन संस्कृति के अनुरूप ही नए वर्ष की शुरुआत होती थी, लेकिन अंग्रेजों ने अपनी सुविधा के अनुरूप 1 जनवरी से नया वर्ष मान लिया। भारत की सनातन संस्कृति के महत्व को देखते हुए मैंने इस बार विधानसभा की वार्षिक डायरी 9 अप्रैल से शुरू की है। इसी दिन हिंदू कैलेंडर का चैत्र शुक्ल का पहला दिन है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह वर्ष विक्रम संवत 2081 है। इस वर्ष का समापन 31 मार्च 2025 तक चैत्र शुक्ल द्वितीया तिथि पर होगा। हालांकि सुविधा की दृष्टि से डायरी में अंग्रेजी तारीखों का भी उल्लेख है। हिंदू कैलेंडर पर आधारित विधानसभा की डायरी में महापुरुषों के रंगीन फोटो भी प्रकाशित किए गए हैं। फोटो संबंधित माह में आने वाली जयंती के हिसाब से है। इनमें महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी, महर्षि दयानंद सरस्वती, भीमराव अंबेडकर, मीरा बाई, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, सुभाष चंद्र बोस, महावीर स्वामी, चंद्रशेखर आजाद आदि के चित्र प्रकाशित किए गए हैं। परंपरा के अनुसार डायरी में सभी 200 सदस्यों के नाम, पते, फोन नंबर आदि भी प्रकाशित किए गए हैं। प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के नाम, पद और फोन नंबर भी दिए गए हैं। डायरी में विधानसभा की गतिविधियों को भी उल्लेखित किया गया है। आम लोग भी इस डायरी को अपने क्षेत्र के विधायक से प्राप्त कर सकते हैं। देवनानी ने बताया कि विधानसभा स्थित संग्रहालय को भी आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। उनका प्रयास है कि विधानसभा की कार्यप्रणाली से युवा पीढ़ी को अवगत करवाया जाए। 

S.P.MITTAL BLOGGER (22-05-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment