Saturday 4 May 2024

राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र को तालिबान नहीं बनने दिया जाएगा।कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी की यह टिप्पणी बहुत गंभीर है।खराडी की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा- देवनानी।

राजस्थान के जनजाति विभाग के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा है कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र को तालिबान प्रवृत्ति का नहीं बनने दिया जाएगा। क्षेत्र के उन तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं। खराड़ी ने आदिवासियों के धर्म परिवर्तन के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई। सवाल उठता है कि क्या गुजरात की सीमा से सटे राजस्थान के डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ उदयपुर आदि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में तालिबान प्रवृत्ति की शुरुआत हो गई है। यदि तालिबानी प्रवृत्ति का आभास कैबिनेट मंत्री खराड़ी को हो रहा है तो फिर यह बहुत गंभीर मामला है। अलग आदिवासी राज्य की मांग पहले भी हुई है। लेकिन ताजा मामला इसलिए और गंभीर है कि कैबिनेट मंत्री खराड़ी को जान से मारने की धमकी भी मिली है इंस्टाग्राम पर बने आदिवासी राजा 007 आईडी से मंत्री खराड़ी को धमकी मिलने के कई मायने हैं। इस धमकी के बाद मंत्री के निजी सचिव ने उदयपुर के कोटडा पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है खराड़ी कोटडा से ही भाजपा के विधायक हैं।

सुरक्षा दिलवाएंगे:

मंत्री खराड़ी को धमकी मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने चिंता जताई है। देवनानी ने कहा कि खराड़ी को पर्याप्त सुरक्षा मिले इसके लिए वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करेंगे।


S.P.MITTAL BLOGGER (04-05-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511


No comments:

Post a Comment