Friday 28 November 2014

जबर्दस्त लोकप्रिय है सोशल मीडिया

जबर्दस्त लोकप्रिय है सोशल मीडिया
मैंने मार्बल किंग और आर.के.मार्बल के मालिक परम आदरणीय अशोक जी पाटनी, केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री प्रो. सांवरलाल जाट, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन और नई मार्बल नीति को लेकर सोशल मीडिया (वाट्स एप, फेसबुक, ट्यूटर के साथ मेरे ब्लॉग) पर खोजपूर्ण खबर पोस्ट की थी। इस खबर की 28 नवम्बर को किशनगढ़ से जयपुर और देश की राजधानी दिल्ली तक में चर्चा रही। खबर लेकर आर.के.मार्बल की ओर से तो कोई स्पष्टीकरण नहीं आया, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अजमेर के पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ के किसी भी मार्बल व्यवसायी की नाराजगी आर.के.मार्बल संस्थान से नहीं, बल्कि संस्थान के मालिक अशोक पाटनी छोटे व्यवसाइयों के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहते हैं। यहां तक अपनी खदानों से निकला मार्बल रियायती दरों पर किशनगढ़ के छोटे व्यवसाईयों को देते हें। 26 नवम्बर को भी मार्बल व्यवसाईयों के लिए जिस प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन से मुकालात की, उसमें भी आर.के.ग्रुप का सहयोग रहा। अशोक जी और सुरेश जी पाटनी की वजह से ही प्रतिनिधिमंडल को किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन का पत्र भी दिया गया। इसी पत्र को प्रतिनिधियों ने श्रीमती सीतारमन को दिया। चौधरी ने स्पष्ट किया कि अजमेर के सांसद और केन्द्रीयमंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने किसी भी मार्बल व्यवसायी को नहीं बुलाया, बल्कि मार्बल व्यवसायी ही प्रो. जाट के पास गए थे। प्रो. जाट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का सम्मान करते हुए प्रतिनिधि मंडल को वाणिज्यमंत्री से मिलवाया। प्रो. जाट और आर.के.ग्रुप के बीच मधुर संबंध हैं। चूंकि प्रतिनिधि मंडल में रामस्वरूप चौधरी भी शामिल थे, इसलिए उनकी बताई बातों का भी उल्लेख कर दिया गया है। लेकिन मैं एक बार सोशल मीडिया से जुड़े जागरुक लोगों को बधाई देना चाहता हंू कि उन्हीं के दबाव से मार्बल क्षेत्र में 28 नवम्बर को जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई। सोशल मीडिया की खबर ऐसे प्रसारित हुई जैसे इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर एक साथ लाइव कवरेज हो रहा हो। 28 नवम्बर के दबाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया तेजी के साथ सशक्त होता जा रहा है। किशनगढ़ के मार्बल व्यवसाईयों का आर.के.मार्बल संस्थान के प्रति भरोसा बना रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ।  -(एस.पी.मित्तल) (spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment