Sunday 30 November 2014

सीएम के दौरे में जाट की मौजूदगी चर्चा बनी

सीएम के दौरे में जाट की मौजूदगी चर्चा बनी
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रविवार के दौरे में अजमेर के सांसद और केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री प्रो.सांवरलाल जाट की गैर मौजूदगी राजनैतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने अजमेर प्रवास में जहां मेयो कॉलेज के वार्षिक समारोह में भाग लिया, वहीं जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में आईसीयू यूनिट का लोकार्पण तथा तोपदड़ा क्षेत्र में आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारंभ भी किया। इन दोनों ही सरकारी कार्यक्रमों में प्रो. जाट को भी उपस्थित रहना था, इसलिए लोकार्पण और शुभारंभ के बोर्डों पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री का नाम भी लिखा गया था। दोनों ही कार्यक्रमों के सरकारी अधिकारियों ने प्रो.जाट से आने का आग्रह भी किया था। प्रो.जाट मुख्यमंत्री के दौरे में साथ रहने के लिए शनिवार को अजमेर भी आ गए, लेकिन रविवार को जाट किसी भी समारोह में नजर नहीं आए। प्रो.जाट की गैर मौजूदगी राजनैतिक क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष प्रो.बी.पी.सारस्वत ने कहा कि प्रो.जाट के कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित थे, इसलिए वे रविवार को केकड़ी होते हुए फागी की ओर चले गए। उन्हें नहीं पता कि मुख्यमंत्री के लोकार्पण और शुभारंभ समारोह के बोर्डों पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री का नाम किस तरह लिखा गया।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment