Sunday 23 November 2014

पुष्कर की चाबी पलाड़ा के पास

पुष्कर की चाबी पलाड़ा के पास
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर नगर पालिका का अध्यक्ष कौन बनेगा? इसका फैसला भाजपा के युवा नेता भंवरसिंह पलाड़ा करेंगे। हालांकि भाजपा के टिकिट वितरण में पलाड़ा की राय को कोई तवज्जों नहीं दी गई थी, लेकिन जिस तरह से चुनाव के दौरान अधिकृत प्रत्याशियों के सामने भाजपा के कार्यकर्ता बागी बनकर खड़े हुए उससे प्रतीत होता है कि पुष्कर में पलाड़ा का दबदबा है। पलाड़ा पूर्व में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके है, इसलिए उन्हें पुष्कर के राजनीतिक गणित का भी अंदाजा है। पुष्कर में 22 नवम्बर को 88 प्रतिशत मतदान हुआ है और 25 नवम्बर को मतगणना होनी है। कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी की है, लेकिन पलाड़ा की नजर भाजपा के बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर है। बागी और निर्दलीय जीतने वाले अधिकांश उम्मीदवार पलाड़ा के सम्पर्क में है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों को ही अपना अध्यक्ष बनवाने के लिए पलाड़ा की मदद की जरूरत होगी। हालांकि चुनाव की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिता भदेल और देहात भाजपा के अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत को उम्मीद है कि 20 सदस्यों वाले बोर्ड में भाजपा को बहुमत मिल जाएगा। वहीं कांग्रेस की ओर से चुनाव की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व अध्यक्ष दामोदर शर्मा को उम्मीद है कि भाजपा के बागी और निर्दलीय विजयी उम्मीदवार की मदद से कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। हालाकि पलाड़ा ने अभी तक भी अपना सीधा दखल जाहिर नहीं किया है, लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि चाबी तो पलाड़ा साहब के पास ही है। पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष का फैसला भंवरसिंह पलाड़ा पैलेस में ही होगा। (एस.पी.मित्तल) (spmittal.blogstop.in)

No comments:

Post a Comment