Wednesday 26 November 2014

देवनानी के फिर सामने आई श्रीमती डांगा

देवनानी के फिर सामने आई श्रीमती डांगा
अजमेर की राजनीति में रुचि रखने वालों को पता होगा कि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के विरोध के चलते ही आरएएस श्रीमती सुनीता डांगा को अजमेर छोडऩा पड़ा था। देवनानी का खुला आरोप रहा कि विधानसभा चुनाव में अजमेर में रहते हुए डांगा ने उनके विरुद्ध काम किया। हालांकि देवनानी अजमेर उत्तर क्षेत्र से लगातार तीसरी बार भारी मतों से विजयी हुए, लेकिन डांगा के प्रति अपनी नाराजगी कम नहीं हुई। सरकार ने श्रीमती डांगा को अजमेर से हटा कर कोटा का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया। निकाय चुनाव में भाजपा संगठन ने देवनानी को कोटा का प्रभारी बना कर भेज दिया। सिटी मजिस्ट्रेट के नाते श्रीमती डांगा ही कोटा नगर निगम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी रहीं। जहां देवाननी ने भाजपा उम्मीदवारों की बागडोर संभाली, वहीं डांगा ने चुनाव के सारे इंतजाम किए। 26 नवम्बर को देवनानी ने श्रीमती डांगा के सामने ही मेयर पद के भाजपा उम्मीदवार महेश विजय का नामांकन दाखिल करवाया। इस मौके पर दोनों ने आमने-सामने होकर लम्बा संवाद भी किया। जानकारों की माने तो अजमेर की नाराजगी कोटा में दूर हो गई है। देवनानी के समर्थकों का भी मानना है कि श्रीमती डांगा तो देवनानी के लिए शुभ हैं, क्योंकि डांगा जहां भी निर्वाचन अधिकारी होती हंै, वहां देवनानी भाजपा की जीत होती है। यानि डांगा अपना काम निष्पक्षता के साथ करती हैं। माना जा रहा है कि अब डांगा फिर से अजमेर में तैनात हो जाएंगी। डांगा अजमेर की ही रहने वाली हैं।
-(एस.पी.मित्तल) (spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment