Saturday 29 November 2014

सांसद पद ने कराया लालू की बेटी का विवाह

सांसद पद ने कराया लालू की बेटी का विवाह
बिहार के पूर्व सीएम लालूप्रसाद यादव ने अपनी सातवें नम्बर की बिटिया राजलक्ष्मी के विवाह का रिश्ता समाजवादी प्रार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतनसिंह यादव के पोते रणवीर सिंह यादव के साथ पक्का कर दिया। अब राजलक्ष्मी और रणवीर का विवाह शीघ्र होगा। लालूप्रसाद भाग्यशाली है कि उन्हें सांसद दामाद मिला है। गत लोकसभा के चुनाव में लालू, उनकी पत्नी राबड़ी तथा बेटी मीसा सभी चुनाव हार गए। यानि लालू खानदान का कोई सदस्य सांसद नहीं बन पाया। सांसद विहिन लालू के खानदान में मुलायम सिंह ने एक सांसद को डाल दिया। अब लालू भी कह सकते है कि उनके खानदान में एक सांसद है। जानकारों की माने तो सांसद पद ने ही राजलक्ष्मी और रणवीर का रिश्ता कराया है। रणवीर पिछले दिनों हुए मैनपुरी के उपचुनावों में ही सांसद बने है। इस सीट को मुलायम ने खाली किया था। सांसद बनने से पहले रणवीर के लिए लालू से बात चली थी, लेकिन तब रणवीर को बेरोजगार मानते हुए लालू ने इंकार कर दिया, लेकिन हाल ही में जब मुलायम ने रणवीर को सांसद का रोजगार दिलवा दिया तो लालू ने राजलक्ष्मी का रिश्ता पक्का कर दिया। रणवीर लंदन में पढ़े है और मुलायम के अंग्रेजी वाले निजी कार्य संभालते है। मुलायम के पास अंग्रेजी में जो पत्र आते है, उनका जवाब रणवीर ही देते है। यानि मुलायम के राजनीतिक जीवन में रणवीर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सातवें नंबर की पुत्री राजलक्ष्मी के विवाह के बाद लालू के परिवार में आठवें और नवें नम्बर के दो पुत्र कुंवारे रह जाएंगे। विवाह के लिए लालू को भी अपने बेटों के राजनीतिक रोजगार की तलाश है। जब लालू अपनी बिटिया के लिए सांसद दामाद चाहते है तो बेटोंं की चिंता लालू को अभी से है। लालू ने सातवीं बेटी का नाम राजलक्ष्मी इसलिए रखा, क्योंकि उसका जन्म 1990 में हुआ था और लालू 1990 में पहली बार बिहार के सीएम बने। लालू और मुलायम ने जो नया रिश्ता बना है उसका असर राजनीति पर कितना पड़ेगा, यह आने वाला समय ही बताएगा। उत्तरप्रदेश और बिहार में लालू-मुलायम गठबंधन की मांग हमेशा से ही उठती रही है। वर्तमान में फर्क इतना ही है कि यूपी में मुलायम का खानदान सत्ता में है जबकि बिहार में लालू का खानदान सत्ता से बाहर है। अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने है, देखना है कि मुलायम कितनी मदद कर पाते है।

No comments:

Post a Comment