Saturday 6 April 2024

पीएम मोदी जब राजस्थान में 8 संसदीय क्षेत्रों को कवर कर चुके हैं, तब जयपुर में कांग्रेस की एक सभा ।

राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा की चुनावी तैयारियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 संसदीय क्षेत्रों को कवर कर लिया, तब कांग्रेस की 6 अप्रैल को पहली बड़ी सभा हुई है। जयपुर में हो रही इस सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी आ रही है। जबकि अप्रैल माह में 2 अप्रैल को पीएम की सभा जयपुर ग्रामीण के साथ साथ जयपुर शहर और दौसा संसदीय क्षेत्र को भी कवर किया गया। 5 अप्रैल को चुरू में हुई पीएम की सभा के माध्यम से सीकर और झुझुनूं को भी कवर किया गया। 6 अप्रैल को पुष्कर में हो रही सभा के माध्यम से अजमेर और नागौर संसदीय क्षेत्र को कवर किया जा रहा है। इन 6 दिनों में पीएम मोदी का राजस्थान में तीन बड़ी सभा हुई। यानी हर दूसरे दिन पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर है। पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे भी हो रहे हैं। वही राजस्थान में कांग्रेस के बड़े नेताओं की पहली सभा 6 अप्रैल की है। भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों के जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस ने 25 में से 2 सीट, सीकर और नागौर समझौते में दे दी है। माना जा रहा है कि बांसवाड़ा सीट से भी कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंद डामोर नाम वापस लेकर बीएपी को समर्थन दे देंगे। यदि बांसवाड़ा की सीट भी समझौते में दी जाती है तो कांग्रेस 22 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। जयपुर शहर के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास और झुंझुनूं के बृजेंद्र ओला पहले ही कह चुके है कि वे मजबूरी में चुनाव लड़ रहे है। राजसमंद सीट से घोषित उम्मीदवार सुदर्शन रावत ने तो अपना टिकट ही वापस कर दिया। प्रचार में कांग्रेस भले ही भाजपा से पीछे हो, लेकिन कांग्रेस के लिए यह अच्छा संकेत है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच दूरियां कम हुई है। पायलट ने जालौर पहुंचकर गहलोत के पुत्र और कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत को जीताने की अपील की है। राजस्थान में 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि शेष 13 सीटों पर द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। यानी राजस्थान में 26 अप्रैल तक सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो जाएगा। 

S.P.MITTAL BLOGGER (06-04-2024)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment