Saturday 6 April 2024

संघ से जुड़े बीस संगठन इस बार अजमेर में नव संवत्सर का पर्व धूमधाम से मनाएंगे। 9 अप्रैल को प्रमुख चौराहे सजेंगे।8 अप्रैल को विक्रम मेले में बच्चों को खाद्य सामग्री नि:शुल्क मिलेगी। नासिक के चालीस महिला-पुरुष कलाकार ढोल वादन करेंगे।

प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी अजमेर में नव संवत्सर पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बीस संगठनों के कार्यकर्ता अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। नवसंवत्सर समारोह समिति अजयमेरु के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने बताया कि दैनिक जीवन में भले ही अंग्रेजी कैलेंडर का उपयोग होता हो, लेकिन सनातन धर्म को मानने वाले लोक आज भी हिंदू कैलेंडर को महत्व देते हैं। घर परिवार की महिलाएं हिंदू कैलेंडर की तिथियों के अनुरूप ही उपवास करती हैं तथा त्योहारों का निर्धारण होता है। मांगलिक कार्य भी हिंदू कैलेंडर के अनुरूप ही संपन्न होते हैं। सनातन धर्म के कैलेंडर के अनुसार विक्रम संवत 2083 की पहली तारीख चैत्र शुक्ल प्रतिपद 9 अप्रैल है, इसलिए इस दिन शहर भर में सनातन संस्कृति के अनुरूप अनेक कार्यक्रम होंगे। दिन की शुरुआत पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल के सामने वाली चौपाटी पर सूर्य भगवान के स्वागत के साथ की जाएगी। डॉ. रजनीश चारण, नीलम पाराशर और अन्य कला साधक सूर्य देवता की स्तुति में शास्त्री संगीत पर भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर नीम की पत्ती, काली मिर्च व मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाएगा। समारोह समिति के संरक्षक सुनील दत्त जैन ने बताया कि रेलवे स्टेशन चौराहा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व खत्री समाज द्वारा सजाया जाएगा। इसी प्रकार डिग्गी चौक भारतीय सिंधु सभा, गांधी भवन भारतीय जनता पार्टी, आगरा गेट चौराहा भारतीय जनता युवा मोर्चा, महावीर सर्किल भारतीय मजदूर संघ, जिलाधीश न्यायालय चौराहा अधिवक्ता परिषद, नया बाजार चौराहा राष्ट्र सेविका समिति एवं महिला मोर्चा, इंडिया मोटर सर्किल स्वामी समूह व विवेकानंद केंद्र, बजरंगगढ़ चौराहा विश्व हिंदू परिषद, संतोषी माता मंदिर भारत विकास परिषद, मदार गेट चौराहा सप्तक परिवार, राजकीय महाविद्यालय चौराहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सजाया जाएगा। इसी प्रकार बिहारीगंज, रामगंज, वैशाली नगर, पुलिस लाइन आदि क्षेत्र के चौराहे शिक्षक संघ राष्ट्रीय के द्वारा सजाए जाएंगे। लव कुश उद्यान, पंचोली चौराहा, पर्वतपुरा, अग्रसेन चौराहा, फाई सागर, भगवान गंज, मदार, रीजनल चौराहे पर केसरिया झंडियां नव संवत्सर का स्वागत होगा। इसके अतिरिक्त विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारतीय युवा संगठन, केशव माधव संस्था, स्वदेशी जागरण मंच भारत विकास परिषद विद्या भारती आदि के कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे।
 
8 अप्रैल को विक्रम मेला:
सुनील दत्त जैन और निरंजन शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर रीजनल कॉलेज स्थित चौपाटी पर विक्रम मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में नासिक के महिला-पुरुष कलाकार ढोल वादन और नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही महाकाल की सवारी एवं शिव बारात निकाली जाएगी। मां दुर्गा के 9 अवतारों का सजीव चित्रण होगा। बच्चों के लिए झूले, गेम जोन, घोड़ा गाड़ी, ऊंट गाड़ी की निशुल्क सुविधा होगी, साथ ही बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। इस अवसर पर राम परिवार, राधा कृष्ण, झूलेलाल, छत्रपति शिवाजी आदि की झांकियां भी होंगी। रंगोली और मांडना से चौपाटी को सजाया जाएगा। नव संवत्सर के कार्यक्रमों के बारे में और अधिक जानकारी 9828171560 पर निरंजन शर्मा से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (07-04-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment