Thursday, 27 March 2025
100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित। क्या पचास मुस्लिम परिवारों के बीच पचास हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकते हैं? योगी आदित्यनाथ के इस सवाल का जवाब राहुल गांधी, अखिलेश, ममता, लालू, केजरीवाल जैसे नेताओं को देना चाहिए।
लगातार आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएनआई न्यूज चैनल को एक इंटरव्यू देते हुआ कहा कि भारत में आम मुसलमान सुरक्षित है और यह सुरक्षा सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में है। मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले यूपी में जो सांप्रदायिक दंगे होते थे, उसमें मुसलमान भी मारे जाते थे, लेकिन 2017 के बाद यूपी में सांप्रदायिक बंद हो गए हैं। इसका लाभ मुस्लिम आबादी को भी मिला है। प्रदेश का मुसलमान स्वयं कह रहा है कि अब वह सुरक्षित है। योगी ने कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार पूर्ण सुरक्षित तरीके से रहता है। ऐसा मुस्लिम परिवार हिंदुओं के बीच सभी धार्मिक रस्मों को पूरा करता है। किसी भी हिंदू को मुस्लिम परिवार की धार्मिक रस्मों से कोई ऐतराज नहीं होता। लेकिन क्या पचास मुस्लिम परिवारों के बीच पचास हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकते हैं? योगी ने कहा कि देश के हालात सर्वविदित है, लेकिन कुछ नेता अपने राजनीतिक स्वार्थों के खातिर मुसलमानों में डर और भय की बात करते हैं। योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों और हिंदुओं के डर को लेकर जो सवाल उठाया है उसका जवाब कांग्रेस के राहुल गांधी, सपा के अखिलेश यादव, टीएमसी की ममता बनर्जी, आरजेडी के लालू प्रसाद यादव, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं को देना चाहिए। असल में यह नेता ही वोट के खातिर मुसलमानों को डराते हैं। यूपी के सीएम योगी ने मुसलमानों को लेकर देश के हालातों की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत की है। यह सही है कि मौजूदा समय में भारत में मुस्लिम आबादी 25 करोड़ के पार हो गई है जो दुनिया के किसी भी इस्लामिक देश की आबादी से ज्यादा है। भारत में मुस्लिम आबादी इसलिए भी महत्व रखती है कि सीमा से लगे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इस्लामिक देश है। भारत में रहने वाले मुसलमानों को इन तीनों इस्लामिक देशों के हालात भी देखने चाहिए। इन तीनों इस्लामिक देशों में आम मुसलमान ही सुरक्षित नहीं है। इसके विपरीत भारत में हिंदू समुदाय के साथ रहने के कारण आम मुसलमान सुरक्षित है। मुसलमानों को भी राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक के नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। देश में ऐसा वातावरण बनना चाहिए जिसमें सौ मुस्लिम परिवारों के बीच एक हिंदू परिवार सुरक्षित रह सके।
S.P.MITTAL BLOGGER (27-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment