Tuesday, 18 March 2025
सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में होगा चार दिवसीय अजमेर थियेटर फेस्टिवल। 22 मार्च को अजमेर के मेडिकल कॉलेज में सजेगी ठहाकों की महफिल। महिला पार्षद ने चलाया गौरेया चिडिय़ा बचाओ अभियान।
अपना थियेटर संस्था की ओर से अजमेर के पंचशील स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में 27 से 30 मार्च तक अजमेर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के प्रमुख योबी जॉर्ज ने बताया कि इस फेस्टिवल के माध्यम से अजमेर के कलाकारों के समक्ष नाट्य की अलग अलग विधाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। संस्था को सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल का सभागार उपलब्ध करवाने के लिए योबी जॉर्ज ने स्कूल के निदेशक राजा डी ठारवानी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे अजमेर के नाट्य प्रेमियों को नाटक देखने का अवसर मिलेगा। इस फेस्टिवल में देश के ख्याति प्राप्त नाट्य कलाकारों ने भाग लेने की अनुमति दे दी है। इनमें भीलवाड़ा के गोपाल आचार्य, बीकानेर के सुदेश व्यास, जोधपुर के अरुण व्यास व ख्याति व्यास, भोपाल के सौरभ अनंत आदि शामिल है। गोपाल आचार्य भोपा, भैरूनाथ, सुरेश व्यास दुलारी बाई अरुण व्यास खांचे तथा सौरभ अनंत चूड़ामणि जैसे प्रसिद्ध नाटकों की प्रस्तुति देंगे। योबी जॉर्ज और उनके साथी निरंजन कुमार, राजेंद्र सिंह गजेंद्र प्रसाद, सतीश चंद्र उज्जवल मित्र विष्णु अवतार भार्गव बताते हैं कि एक समय था जब सूचना केंद्र के खुले रंगमंच पर होने वाले नाटकों को देखने के लिए शहरवासी बड़ी संख्या में एकत्रित होते थे। उसी माहौल को दोबारा से जागृत करने के लिए थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414258642 पर नाट्य कर्मी योबी जॉर्ज से ली जा सकती है ।
ठहाकों की महफिल:
अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज के भीमराव अंबेडकर सभागार में 22 मार्च को सायं सात बजे से आनंदम परिवार की ओर से जस्ट हास्यम् का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त हास्य कवि सुरेंद्र यादव, लोकेश महाकाली, सुश्री आरुषि राखेचा, दीपक कविता पाठ करेंगे। इस कवि सम्मेलन के सूत्रधार देश के ख्याति प्राप्त कवि रास बिहारी गौड़ हैं। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलराज मीणा ने बताया कि समारोह में निर्धारित निमंत्रण पत्र के जरिए ही प्रवेश होगा। निमंत्रण पत्र प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9680073007 पर रास बिहारी गौड़ से संवाद किया जा सकता है।
गौरेया चिडिय़ा बचाओ अभियान:
अजमेर के वार्ड संख्या 3 की पार्षद श्रीमती प्रतिभा पारशर ने अपने वार्ड में गौरेया चिडिय़ा बचाव अभियान चलाया है। इस अभियान का शुभारंभ 17 मार्च को क्षेत्रीय विधायक और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती पाराशर ने बताया कि वे अपने वार्ड में प्रमुख स्थानों पर दो हजार गौरेया चिडिय़ा के घोंसले स्थापित करेंगी। इसके साथ ही वार्ड में पेड़ लगाए जाएंगे ताकि गौरेया चिडिय़ा आ सके। पाराशर ने कहा कि लगातार पेड़ कटने के कारण गौरेया की प्रजाति लुप्त हो रही है। उन्होंने वार्ड वासियों से भी अपील की कि वे अपने घरों के बाहर एक पात्र में दाना डाले ताकि चिडिय़ाएं आ सकें। इस अभियान के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414003346 पर प्रतिभा पाराशर से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (18-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment