Thursday, 27 March 2025

नवरात्रि, चेटीचंड, रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे पर्वों पर भी सनातनियों को पीएम मोदी की ओर से उपहार मिलने चाहिए-विहिप। ईद पर 32 लाख मुस्लिम परिवारों को मोदी किट देने का मामला।

हिंदू परिषद राजस्थान के सह प्रांत मंत्री एडवोकेट शशि प्रकाश इंदौरिया ने एक बयान जारी कर मांग की है कि अप्रैल माह में होने वाले नवरात्र, चेटीचंड, रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे पर्वों पर भी सनातन धर्म के अनुयायियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले उपहार मिलना चाहिए। ईद के मौके पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से देश भर में 32 लाख मुसलमानों को मोदी किट (सेंवई्र पिंड खजूर आदि सामग्री) वितरीत किए जाने के संबंध में एडवोकेट इंदौरिया ने कहा कि जब देश में सभी लोगों को समान अधिकार है, तो फिर सनातनियों की धार्मिक भावनाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए यह अच्छी बात है कि ईद के पर्व पर मुस्लिम परिवारों को मोदी किट दिया जा रहा है, लेकिन असल में समरसता तो तभी होगी, जब सनातन धर्म के पर्वों पर भी हिंदुओं को उपहार दिए जाए। अप्रैल माह में नवरात्र, रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे पर्व है। इन पर्वों के प्रति देश के सौ करोड़ से भी ज्यादा हिंदुओं की आस्था है। नवरात्र में भी करोड़ों सनातनी उपवास करते हैं। कई सनातनी तो चौबीस घंटे में सिर्फ एक बार पेयजल का उपयोग करते हैं। धर्म के प्रति सनातनियों की आस्था किसी दूसरे धर्म से कम नहीं है। इंदौरिया ने कहा कि जिस प्रकार मुस्लिम परिवारों को मोदी किट दिए जा रहे है, उसी प्रकार नवरात्र, चेटीचंड, हनुमान जयंती की परम्पराओं के अनुरूप सनातनियों को भी उपहार उपलब्ध कराई जाए। सनातनियों के पर्व और उनसे जुड़ी परंपराओं की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 941466374 पर एडवोकेट इंदौरिया से ली जा सकती है । S.P.MITTAL BLOGGER (27-03-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment