Thursday, 20 March 2025

वासुदेव देवनानी का विधानसभा अध्यक्ष बनना राजस्थान का सौभाग्य है। अब पूरे प्रदेश में सेवा कर रहे हैं। अजमेर के व्यापारियों ने विधानसभा में देवनानी का अभिनंदन किया। अजमेर में 150 वर्ष पुरानी धार्मिक परंपरा को आज भी निभा रहा है जीनगर समाज। दीपक जैन की माता जी निर्मल कांत का निधन।

19 मार्च को अजमेर शहर व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर महासंघ की ओर से एक अभिनंदन पत्र भी देवनानी को भेंट किया गया। इस पत्र में लिखा गया कि देवनानी का विधानसभा अध्यक्ष बनना समस्त राजस्थान वासियों का सौभाग्य है। विधानसभा का अध्यक्ष बनकर देवनानी अब प्रदेश भर की सेवा कर रहे हैं। महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम, सुरेश चारभुजा, अध्यक्ष किशन गुप्ता, महामंत्री प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष राकेश डीडवानिया ने कहा कि देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगातार पांचवीं विधायक बने हैं। विधायक रहते हुए देवनानी ने अजमेर का चहुंमुखी विकास करवाया है। विधानसभा का अध्यक्ष बनने के बाद तो अजमेर का विकास तीव्र गति से करवाया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने देवनानी के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि अजमेर के लोगों ने जो ताकत दी है, उसी की बदौलत में विकास में भागीदार हंू। अजमेर के लोगों के स्नेह और प्यार की वजह से ही मैं विधानसभा का अध्यक्ष बना हूं। मेरे राजनीतिक जीवन में अजमरे उत्तर क्षेत्र के मतदाताओं की अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर अजमेर के व्यापारियों को देवनानी ने विधानसभा की कार्यवाही से भी अवगत करवाया। व्यापारियों ने विधानसभा के संग्रहालय को भी देखा। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता और महामंत्री सुरेश चारभुजा ने बताया कि देवनानी से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल उत्साहित है। देवनानी ने सभी प्रतिनिधियों के साथ आत्मीय व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि देवनानी बहुत सरल व्यक्तित्व के राजनेता है। इतने बड़े संवैधानिक पद पर आसीन होने के बाद भी देवनानी अपने क्षेत्र के आम मतदाता से सीधा संवाद रखते हैं। प्रतिनिधि मंडल में प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, जरनैल सिंह, विवेक जैन, गिरीश लालवानी, विकास अग्रवाल, यश डाणी, ईशान मिश्रा, विजय पांड्या आदि भी शामिल रहे। देवनानी के अभिनंदन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9982719400 पर अध्यक्ष किशन गुप्ता तथा 9414258565 पर सुरेश चारभुजा से ली जा सकती है । जीनगर समाज की परंपरा: गणगौर पर्व के अवसर पर शिव पार्वती के स्वरूप जेले निकालने की परंपरा अजमेर के जीनगर समाज में 150 वर्ष पुरानी है। इस परंपरा को समाज के लोग आज भी निभा रहे हैं। इस परंपरा के अनुरूप ही 21 मार्च को अजमेर के कायस्थ मोहल्ला स्थित जीनगर समाज की धर्मशाला पर सायं चार बजे महिलाएं और पुरुष एकत्रित होंगे और फिर महिलाएं अपने सिर पर पीतल के कलश रख कर नगर निगम कार्यालय तक आएंगी। यहां से सायं सवा सात बजे जीनगर समाज की महिलाएं और पुरुषों का जुलूस निकलेगा। यह जुलूस मुख्य डाकघर, गांधी भवन, मदार गेट, जाटियावास, नला बाजार, घसेटी बाजार, हिंदू मोची मोहल्ला होते हुए पन्नीग्राम चौक पर पहुंचेगा। रात्रि 11 बजे महाआरती के बाद इस धार्मिक आयोजन का समापन होगा। समाज के अध्यक्ष लिखमीचंद चौहान, उपाध्यक्ष जगदीश दायमा, संरक्षक गुलाबचंद पंवार, मंत्री हीरालाल जीनगर आदि ने बताया कि जुलूस में सामाजिक झांकियों के साथ साथ बैंड भी शामिल होंगे। उन्होंने समाज के सभी लोगों से जुलूस में शामिल होने की अपील की है। इस धार्मिक आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414277748 पर समाज के प्रतिनिधि भूपेश सांखला से ली जा सकती है। दीपक जैन को मातृ शोक: अजमेर के माकड़वाली रोड स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के निदेशक दीपक जैन की माता जी श्रीमती निर्मल कांत जैन पत्नी स्व. सुभाष चंद जैन का 20 मार्च को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आंतेड़ मुक्तिधाम में किया गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। मोबाइल नंबर 9829071110 पर दीपक जैन को अपनी संवेदनाएं जताई जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (20-03-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment