स्कूल भवन के शिलान्यास समारोह में विधायक देवनानी को न बुलाने पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रलावता थे मुख्य अतिथि।
=========
सरकारी स्कूल के भवन के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने पर अजमेर उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखा है। इस पत्र में देवनानी ने अपना विशेषाधिकार हनन बताया है। पत्र में लिखा गया कि 8 मार्च को उनके निर्वाचन क्षेत्र माकड़वाली स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल के प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा चुनाव में कांगे्रस के प्रत्याशी रहे महेन्द्र सिंह रलावता को बनाया गया। इसी प्रकार अजमेर दक्षिण क्षेत्र के पराजित कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत भाटी कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर कांग्रेस नेता अब्दुल शरीद, नारायण गुर्जर आदि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस समारोह में कोई जनप्रतिनिधि उपस्थित नहीं था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक की हैसियत से मुझे नहीं बुलाकर मेरे विशेषाधिकार का हनन किया है। देवनानी ने मांग की कि शिक्षा विभाग के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए जिन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं किया। देवनानी ने पत्र के बारे में राज्यपाल कल्याण सिंह को भी जानकारी दी है। देवनानी ने आरोप लगाया कि सरकारी समारोह का राजनीतिकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव प्रत्याशी का कोई पद नहीं होता। चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद प्रत्याशी शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। देवनानी कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में हुए समारोह की जानकारी तक नहीं दी गई। इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस की सरकार में जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं हो रहा है। गंभीर बात तो ये है कि स्कूल परिसर में जो शिलापट्ट अंकित किया गया उस पर भी कांग्रेस प्रत्याशी जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। देवनानी ने कहा कि माकड़वाली के स्कूल में 75 लाख रुपए की लागत से जो भवन बन रहा है उसकी राशि केन्द्र सरकार ने दी है।
एस.पी.मित्तल) (19-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
No comments:
Post a Comment