Tuesday, 26 March 2019

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने पूछे सवाल।



राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने पूछे सवाल।
राहुल ने कहा 72 हजार रुपए की घोषणा, मोदी जैसा जुमला नहीं।
=======


26 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के सूरतगढ़ और बूंदी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। राहुल ने राफेल को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला किया और वहीं 72 हजार रुपए प्रतिवर्ष पांच करोड़ गरीब परिवारों को देने की घोषणा के संबंध में कहा कि मेरी यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जुमला नहीं है। मोदी ने तो वायदे के मुताबिक देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपए नहीं डलवाए, लेकिन मैं 72 हजार रुपए प्रतिवर्ष गरीबों को दिलवाउंगा। राहुल ने विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी कांग्रेस को वोट देने की अपील की। राहुल के साथ सीएम गहलोत डिप्टी सीएम सचिन पायलट प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे आदि उपस्थित रहे।
राठौड़ ने पूछे सवालः
राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सवाल पूछे। राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान की जनता को यह बताना चाहिए कि विधानसभा चुनाव में शिक्षित बेरोजगारों को साढ़े तीन हजार रुपए भत्ता देने का जो वायदा किया था, उसका क्या हुआ। प्रधानमंत्री की किसान सम्मान योजना का लाभ भी राजस्थान के किसानों को नहीं मिला है। आयुषमान भारत योजना को भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अभी तक शुरू नहीं किया है, जिसकी वजह से लाखों गरीब परिवारों को मुफ्त में इलाज नहीं मिल रहा है। पिछले दो दिन में दस बालात्कार की घटनाएं राजस्थान में हुई है। देश के अधिकांश राज्यों में सवर्ण गरीब परिवारों को दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो गया है, लेकिन राजस्थान में कांगे्रस की सरकार ने अभी तक भी अमल नहीं किया है। राहुल गांधी को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए ताकि राजस्थान की जनता को पता चल सके कि कांगे्रस सरकार किस तरह से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ बयानबाजी करते हैं। पिछले ढाई महीने में प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की हकीकत को समझ चुकी है। अब लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान की जनता सबक सिखाएगी। 
एस.पी.मित्तल) (26-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

No comments:

Post a Comment