कश्मीर में युद्ध के हालातों के बीच राज्यपाल मलिक ने ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत की।
अजमेर में जम्मू कश्मीर बैंक का उद्घाटन भी किया।
========
कश्मीर में जब युद्ध जैसे हालात हैं तब तीन मार्च को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सतपाल मलिक ने अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। मलिक ने सूफी परंपरा के अनुरूप मखमली और फूलों की चादर पेश की। इस मौके पर मलिक ने जम्मू कश्मीर में जल्द अमन चैन कायम होने के लिए ख्वाजा साहब से प्रार्थना की। खादिम यामिन हाशमी ने राज्यपाल मलिक के स्वस्थ होने और सफल होने की दुआ की। खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के अध्यक्ष मोइन सरकार, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान आदि प्रतिनिधियों ने मलिक का दरगाह परिसर में शानदार इस्तकबाल किया। सभी ने दुआ की कि राज्यपाल शासन में मलिक कश्मीर में अमन चैन के लिए जो काम कर रहे हैं उसमें सफलता मिले। राज्यपाल मलिक ने ऐसे समय में दरगाह में जियारत की है जब कश्मीर में युद्ध जैसे हालात हैं। एक ओर पाकिस्तान सीमा पार से गोलाबारी कर रहा है तो दूसरी ओर घाटी में आतंकवादी हिंसक वारदाते कर रहे हैं जगह जगह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो रही है। कश्मीर की ओर से ही विगत दिनों पाकिस्तान की ओर से हवाई हमला भी किया गया। ऐसे माहौल में राज्यपाल के द्वारा सूफी संत की दरगाह में जियारत करना मायने रखता है। मालूम हो कि दो मार्च को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दरगाह के खादिमों को बुलाकर उर्स की चादर सौंपी थी।
बैंक का उद्घाटन:
मलिक ने डिग्गी बाजार में जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा का उद्घाटन भी किया। अजमेर में यह पहली शाखा होगी। डिग्गी बाजार मुस्लिम बहुल्य दरगाह क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यहां जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा का खास महत्व है।
एस.पी.मित्तल) (03-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
No comments:
Post a Comment