Sunday, 3 March 2019

चाय का स्वाद, पर आसाम की पत्ती नहीं।

चाय का स्वाद, पर आसाम की पत्ती नहीं। 
आयुर्वेदिक औषधियों से बनी है अरावियो चाय।
औषाधियां भी वो जो शरीर के लिए जरूरी है।
==============

चाय का नाम जुबान पर आते ही आसाम की याद  आ जाती है। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी आसाम की पत्तियोें से बनी चाय बेचने का काम ही कर रहे है। यह बात अलग है कि चाय पीने से गैस जैसी बीमारियां होती है। कई मौकों पर चिकित्सक भी चाय को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते है। आयुर्वेद पद्धति में तो चाय को बहुत हानिकारक माना गया है कहा जाता है कि ज्यादा चाय पीने से भूख खत्म हो जाती हैं और पेट के दर्द रोग हो जाते है। ऐसे कई काम काजी है जो दिनभर में कई कप चाय का सेवन करते हैं। चाय से होने वाली हानि से बचने के लिए आयुर्वेद के ज्ञाता अजमेर निवासी मदन वैद्य ने अरावियो चाय का ईजाद किया है। हाल ही में वैद्य मदन का निधन हो गया, लेकिन उनके पुत्र विनोद शर्मा चाहते हैं कि उनके पिता के फार्मूले का लाभ आम लोगों तक पहुंचे। विनोद का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है। उनका उद्देश्य लोगों को चाय से होने वाली हानियों से बचाना है तथा शरीर में जिन औद्याधियों की जरुरत है उनका प्रवेश करवाना है। ताकि लोग स्वस्थ रह सके। पिता मदन वैद्य द्वारा बताए फार्मूले से विनोद ने अरावियो पेस्ट तैयार किया है। इस पेस्ट में आयुर्वेद की औषधि अर्जुन की छाल (हृदय के लिए), शंखपुष्पी (दिमाग के लिए), ब्राह्मी (नर्वस सिस्टम के लिए), मुलेठी (फेफड़ों की ताकत के लिए), काली मिर्च (आंखों के लिए), लौंग (दांतों के लिए), दालचीनी (गैस मुक्ति), जायफल (पाचन के लिए), तुलसी एवं गिलोय (रोग प्रतिरोधक), तेज पत्ता (शुगर नियंत्रण), जटामासी (स्वस्थ निंद्रा के लिए), इलायची, जावित्री, डोडा दान, केसर, सौंठ बिल्वपत्र आदि स्वाद के लिए शामिल की गई है। शुगर फ्री पेस्ट भी बनाया गया है जिसे मधुजय कहा जाता है जो लोग दिन में कई कप चाय पीते हैं वे इस औषधियुक्त पेस्ट अरोवियो का उपयोग कर सकते हैं। विनोद ने बताया कि पुष्कर में आने वाले विदेशी पर्यटकों ने भी अरोवियो पेस्ट की प्रशंसा की है। अनेक पर्यटक पेस्ट को अपने साथ ले भी गए हैं और डाक से लगातार मंगवा रहे हैं। विदेशियों ने भी अरोवियों मंगवान के लिए विनोद शर्मा के मोबाइल नम्बर 9251960451 पर संवाद या वाट्सएप संदेश भी भेज सकते हैं। अेींतउंण्ंो/हउंपसण्बवउ ईमिले पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। गर्म पानी और दूध के मिश्रण में पेस्ट की 15-20 बूंद मिलाकर अरोवियो चाय का स्वाद लिया जा सकता है। 
एस.पी.मित्तल) (03-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

No comments:

Post a Comment