Sunday, 31 March 2019

अनुच्छेद 370 की वजह से ही भारत से कटा पड़ा है कश्मीर।

अनुच्छेद 370 की वजह से ही भारत से कटा पड़ा है कश्मीर।
महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला इस सच्चाई को समझे।
========

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया तो कश्मीर भारत से कट जाएगा। इस अनुच्छेद की वजह से ही कश्मीर फिलहाल भारत से जुड़ा हुआ है। इसी तरह की बात फारुख अब्दुल्ला भी कहते रहे हैं। पूर्व में इन्हीं महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ की गई तो कश्मीर से तिरंगे को कंधा देने वाला नहीं मिलेगा। चूंकि इन दिनों लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसलिए कश्मीर के मुसलमानों के वोट लेने के लिए महबूबा ऐसे बयान दे रही हैं। लेकिन महबूबा को इस सच्चाई को समझना चाहिए कि 370 की वजह से ही आज कश्मीर भारत से कटा हुआ है। इस अनुच्छेद के विभिन्न प्रावधानों की वजह से कश्मीर घाटी हिन्दू विहीन हो गई है। अब्दुल्ला परिवार और महबूबा मुफ्ती के पिता मरहूम मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकारों में चार लाख से भी ज्यादा हिन्दुओं को घाटी से पीट पीट कर भगा दिया। यदि अनुच्छेद 370 की इतनी ही चिंता थी तो फिर हिन्दुओं को भगाए जाने पर महबूबा क्यों चुप रही। अनुच्छेद 370 के अंतर्गत तो हिन्दू परिवारों को भी कश्मीर में रहने का अधिकार है, लेकिन महबूबा अच्छी तरह जानती हैं कि भय और डर के माहौल से हिन्दू परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा। जब अनुच्छेद के अंतर्गत कश्मीरियों को विशेष अधिकार प्राप्त हैं तो फिर हिन्दू परिवारों के संरक्षण के लिए महबूबा और फारुख अब्दुल्ला जैसे नेताओं ने प्रभावी कार्यवाही क्यों नहीं की? एक सुनियोजित तरीके से हिन्दू परिवारों को भगाया गया और अब अनुच्छेद 370 को बनाए रखने की बात कही जा रही है। अनुच्छेद 370 का महत्व तभी है, जब चार लाख हिन्दू दोबारा से कश्मीर में अपने घरों में बसें। यदि घाटी को हिन्दू विहीन बनाए रखना है तो फिर अनुच्छेद  370 को कश्मीर में लागू रहना जरूरी नहीं है। जब देश को धर्मनिरपेक्ष माना जाता है, तब कश्मीर में हिन्दुओं के रहने पर ऐतराज क्यों होता है। यदि महबूबा और फारुख अब्दुल्ला जैसे नेतोओं को कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बनाए रखना है तो फिर हिन्दुओं की भी घर वापसी होनी चाहिए। आज हम देख रहे हैं कि कश्मीर घाटी में एक तरफा माहौल है। पाकिस्तान की शह पर घाटी में आए दिन आतंकी वारदातें हो रही है। हमारे सुरक्षा बलों के जवानों को आए दिन शहीद किया जा रहा है। महबूबा और फारुख उन तत्वों की पैरवी कर रहे है, जो हमारे जवानों को मार रहे हैं। 
एस.पी.मित्तल) (31-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

No comments:

Post a Comment