रुक्टा राष्ट्रीय से जुड़े काॅलेज शिक्षकों को प्रताड़ित करने का आरोप।
सीएम गहलोत के इशारे पर यह सब हो रहा है। पर डरेंगे नहीं।
==========
राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ रुक्टा के महासचिव डाॅ. नारायण लाल गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनके संगठन से जुड़े काॅलेज शिक्षकों को तबादलों के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री बनने पर कहा था कि वे द्वेषतापूर्ण कोई निर्णय नहीं लेंगे। लेकिन 6 मार्च को जिस तरह से रुक्टा से जुड़े शिक्षकों के तबादल सात सौ किलोमीटर दूर तक किए गए हैं उससे साफ जाहिर है कि सरकार द्वेषतापूर्ण कार्यवाही कर रही है। लेकिन सरकार की इस कार्यवाही से संगठन से जुड़े शिक्षक घबराएंगे नहीं। सरकार जिस स्थान पर भी नियुक्ति करेगी वहां पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। गुप्ता ने बताया कि काॅलेज शिक्षा में एक वर्ग की नीयत को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और सीएम गहलोत के संज्ञान में पहले ही मामला ला दिया गया था। लेकिन सारे तबादले उसी वर्ग के इशारे पर हुए है इससे भी जाहिर है कि मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रताड़ना में शामिल है। तबादले में सारे नियम कायदे ताक में रख दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले जिस जल्दबाजी में तबादले किए गए वे सरकार की नियत जाहिर करते हैं। एकल महिलाओं, हृदय एवं गंभीर रोगों से पीड़ित शिक्षकों को भी दूर दराज के क्षेत्रों में भेजा गया है। जयपुर स्थित आयुक्त कार्यालय में स्वीकृत पदों से चार गुना ज्यादा तक शिक्षक लगाए गए हैं। इसी प्रकार जयपुर सहित बड़े स्थानों के महाविद्यालयों में स्वीकृत पदों से कहीं अधिक शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। जयपुर में रसायन शास्त्र के एक पद के विरुद्ध पांच शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री के इशारे पर जिस तरह शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है उससे उनकी कथनी और करनी में फर्क नजर आता है। संगठन के अध्यक्ष डाॅक्टर दिग्विजय सिंह शेखावत ने कहा कि यह जाहिर हो गया है कि सरकार बदले की कार्यवाही से काम कर रही है। राष्ट्रीय विचार धारा से जुड़े लोगों को कुचलने की कोशिश की जा रही है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाने का काम है। यहां उल्लेखनीय है कि रुक्टा के संगठन महामंत्री नारायणलाल गुप्ता का तबादला अजमेर के काॅलेज से डूंगरपुर में किया गया है। इसी प्रकार भूगोल के प्राध्यापक अजय कुमार शर्मा की करौली में नियुक्ति की गई है। रुक्टा से जुड़े एक अन्य प्राध्यापक एसके बिस्सु का तबादला अजमेर से कुशलगढ़ किया गया है। सरकार ने रुक्टा के सभी पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों को पांच सौ किलोमीटर दूर नियुक्ति दी है।
भाजपा ने भी की आलोचना:
राष्ट्रीय रुक्टा के सभी पदाधिकारियों के तबादले दूरदराज के क्षेत्रों में करने पर अजमेर देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत ने भी आलोचना की है। एमडीएस यूनिवर्सिटी में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रो. सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वेषतापूर्ण कार्यवाही कर रही है जिसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा के चुनाव में उठाना पड़ेगा।
एस.पी.मित्तल) (07-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
No comments:
Post a Comment