Friday, 27 November 2020
भौड़की विवाहिता आत्महत्या प्रकरण में पुलिस को विलम्ब से सूचना मिलने की भी जांच होगी। जलने के बाद विवाहिता को झुंझुनूं से सीकर के अस्पताल ले जाया गया। सीकर की कोतवाली पुलिस को सबसे पहले सूचना मिली थी। झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा का सख्त रुख। अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार। एसपी के वाट्सएप नम्बर 9414007742 पर महिला उत्पीडऩ की सूचना दी जा सकती है।
राजस्थान के झुुंझुनूं जिले के भौडकी में हुई विवाहिता के आत्मदाह प्रकरण में अब पुलिस को विलम्ब से सूचना मिलने की जांच होगी। यदि इस मामले में कोई दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। मालूम हो कि गत 20 नवम्बर से भौढकी में रहने वाली विवाहिता मनीषा ने स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। 22 नवम्बर को मनीषा की मौत जयुपर के एसएमएस अस्पताल में हो गई। मौत से पहले मनीषा के बयान नहीं लिए जा सके। झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा ने माना कि यह मामला बहुत गंभीर है, क्योंकि इसमें मनीषा के पति अनिल कुमार ने ही वीडियो बनाया। 24 नवम्बर को जब मनीषा के भाई पवन टेलर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई तभी पुलिस को मनीषा के आत्मदाह की जानकारी हुई। 20 नवम्बर को घटना के तुरंत बाद मनीषा को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मनीषा की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मनीषा को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया और मामले की जानकारी सीकर के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर दे दी। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि मनीषा के बयान एसएमएस अस्पताल में क्यों नहीं लिए जा सके, इसकी जांच होगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि एसएमएस अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को कब सूचना दी। हालांकि अब इस मामले में मनीषा के पति अनिल, ससुर रामचन्द्र तथा देवर अमित को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल ने मनीषा का वीडियो बनाने की बात भी कबूल की है। आग की घटना के बाद अनिल ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, जिसमें वह स्वयं भी झुलस गया। इस बेहद संवेदनशील मामले में कोई कौताही नहीं बरती जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। एसपी शर्मा ने मनीषा प्रकरण पर दु:ख जताते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए झुंझुनूं पुलिस पिछले कई माह से ऑपरेशन आवाज चला रही है। इसके अंतर्गत लड़कियों के स्कूल कॉलेज से लेकर पिछड़ी बस्तियों तक में कैम्प लगाया जा रहे हैं। इन कैम्पों में वे स्वयं मौजूद रहते हैं। झुंझुनूं के लोगों के लिए उनके वाट्सएस नम्बर 9414007742 को सार्वजनिक कर रखा है। कोई भी व्यक्ति महिला उत्पीडऩ की सूचना वाट्सएप पर दे सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहने की जरुरत है। पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तैयार है।
S.P.MITTAL BLOGGER (27-11-2020)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment