Saturday, 21 November 2020

अजमेर के 94 वर्षीय नगराज गांधी का निधन। पुत्र एडवोकेट सूर्य प्रकाश गांधी ने अंतिम संस्कार किया।

 


अजमेर के 94 वर्षीय नगराज गांधी का निधन। पुत्र एडवोकेट सूर्य प्रकाश गांधी ने अंतिम संस्कार किया।

===========
अजमेर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ एडवोकेट सूर्य प्रकाश गांधी के 94 वर्षीय पिता नगराज गांधी का 21 नवम्बर को निधन हो गया। स्वर्गीय नगराज का अंतिम संस्कार पुष्कर रोड स्थित श्मशान स्थल पर किया गया। इस अवसर पर पौत्र एडवोकेट अमित गांधी और परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। गांधी पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे  थे। अपने पिता के इलाज में एसपी गांधी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। स्वर्गीय गांधी समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। नागौर के थावला निवासी नगराज गांधी ने अजमेर में लम्बे समय तक शराब व्यवसायी सत्यनारायण टांक, जय सिंह आदि की कंपनियों में अपनी सेवाएं दी। इन कंपनियों में अकाउंट का काम करते हुए नगराज ने कभी शराब जैसी बुराई से दोस्ती नहीं की। कंपनी के मालिको को गांधी की ईमानदारी पर तो गर्व था ही साथ ही शराब का सेवन नहीं करने पर आश्चर्य भी रहा। मोबाइल नम्बर 9829144425 पर सूर्य प्रकाश गांधी को उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं दी जा सकती है। 
(एस.पी.मित्तल) (21-11-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)

No comments:

Post a Comment