Saturday 8 April 2023

जनाब गुलाम नबी जी! पूरा देश जानना चाहता है कि राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बने।

गत वर्ष कांग्रेस से बाहर हुए और अब जम्मू कश्मीर में क्षेत्रीय दल बनाकर राजनीति कर रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उन्हें पता है कि राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बने। यदि न बनने का कारण मैंने बता दिया तो कांग्रेस की राजनीति में भूचाल आ जाएगा। कांग्रेस छोड़ने के बाद जो कुछ कांग्रेसी मुझ पर पद का लालची होने का आरोप लगा रहे हैं, ऐसे नेताओं से सावधान हो जाना चाहिए। पचास वर्षों से भी ज्यादा समय तक कांग्रेस में रहने वाले गुलाम नबी ने यह सब बातें एक राष्ट्रीय चैनल पर 7 अप्रैल को कही। गुलाम नबी के इस इंटरव्यू की चर्चा अब देशभर में हो रही है। सब जानते हैं कि गुलाम नबी गांधी परिवार के भी निकट रहे हैं। इंदिरा गांधी के कार्यकाल से ही गुलाम नबी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल रहे तथा एक बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे। इतनी वफादारी के बाद भी आजाद को कांग्रेस छोड़नी पड़ी। अब उन्होंने राहुल गांधी पर चौंकाने वाला बयान दिया है। राहुल गांधी न केवल कांग्रेस के नेता है, बल्कि विपक्षी दलों का चेहरा भी हैं। राहुल जब कोई आरोप लगाते हैं तो कई केंद्रीय मंत्री जवाब देने के लिए टीवी चैनलों पर आते हैं। भले ही संसद सदस्यता छीन गई हो, लेकिन देश की राजनीति में राहुल गांधी का महत्व बना हुआ है। ऐसे में पूरा देश जानना चाहता है कि राहुल ने कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में क्यों इनकार किया? जबकि आम कांग्रेसी चाहता था कि राहुल ही अध्यक्ष बने। मौजूदा समय में भले ही मल्लिकार्जुन खडग़े राष्ट्रीय अध्यक्ष हों, लेकिन असल भूमिका तो राहुल गांधी के इर्द-गिर्द ही घूमती है। सवाल यह भी है कि गुलाम नबी आजाद आखिर राहुल के अध्यक्ष न बनने के मुद्दे का देश से क्यों छुपा रहे हैं? यदि वाकई आजाद को सच्चाई पता है तो देश के सामने रखनी चाहिए। जिस कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए बड़े बड़े नेता सपने देखते हैं, उस पद को आखिर राहुल गांधी ने क्यों ठुकराया? आजाद को चाहिए कि देश के सामने उन तथ्यों को रखे, जिनके कारण राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बने।

S.P.MITTAL BLOGGER (08-04-2023)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment