Tuesday 18 April 2023

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चाहते हैं-राजस्थान में पूर्ण शराबबंदी हो-पूनम छाबड़ा।

राजस्थान में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर पिछले दो तीन वर्षों से संघर्षरत श्रीमती पूनम छाबड़ा ने 17 अप्रैल को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद श्रीमती छाबड़ा ने बताया कि सीएम गहलोत भी चाहते हैं कि राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी हो। सीएम पहले भी अपनी भावनाओं से अवगत करा चुके हैं। सीएम की भावनाओं को देखते हुए ही मुझे उम्मीद है कि राजस्थान में एक दिन पूर्ण शराबबंदी होगी। उन्होंने कहा कि जब सरकार का मुखिया शराबबंदी के पक्ष में है तो प्रशासनिक तंत्र को भी अमल करना ही होगा। मैंने जब भी सीएम से मुलाकात की है, तब उन्होंने पूर्ण शराब बंदी के संकल्प को दोहराया है। श्रीमती छाबड़ा ने कहा कि मेरे संघर्ष के लिए यह अच्छी बात है कि मुख्यमंत्री मेरी मांग से सैद्धांतिक रूप से सहमत है। उन्होंने बताया कि मैंने जो ज्ञापन दिया उस में सीएम से आग्रह किया है कि पूर्ण शराबबंदी होने तक आबकारी नियमों के तहत शराब की दुकानों का संचालन किया जाए। सरकार ने रात 8 बजे शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दे रखे हैं, लेकिन प्रदेश के अधिकांश शहरों में इस आदेश की पालना नहीं हो रही है। रात आठ बजे बाद भी शराब की दुकान खुली देखी गई है। जबकि सीएम गहलोत ने तो 8 बजे बाद दुकान खोलने पर संबंधित थानाधिकारी को सस्पेंड करने की बात कह रखी है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस किसी से भी नहीं डरती है। श्रीमती छाबड़ा ने बताया कि उनके ससुर पूर्व विधायक गुरुशरण सिंह छाबड़ा ने शराबबंदी के अनशन के दौरान ही अपने प्राण त्याग दिए थे, मैं अपने ससुर के संघर्ष को ही आगे बढ़ा रही हंू। सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि सूरतगढ़ को जिला बनाने का प्रयास भी किया जाएगा। शराबबंदी के अभियान के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9958980151 पर पूनम छाबड़ा से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (18-04-2023)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511


No comments:

Post a Comment