Tuesday 18 April 2023

पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा हिरासत में।कटारा का ड्राइवर गोपाल सिंह और भांजा विजय कटारा भी गिरफ्तार।

बहुचर्चित सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रकरण में 18 अप्रैल को राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही एसओजी ने कटारा के ड्राइवर गोपाल सिंह और भांजे विजय कटारा को भी गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि गत वर्ष यह प्रश्न पत्र लीक हो गया था। एसओजी ने विगत दिनों ही पेपर लीक में शामिल शेर सिंह राणा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में शेर सिंह ने आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की। रणा के बयानों के आधार पर ही कटारा को हिरासत में लिया गया है। आयोग के इतिहास में संभवत: यह पहला अवसर है जब पेपर लीक के मामले में किसी सदस्य को हिरासत में लिया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि कटारा की नियुक्ति मौजूदा गहलोत सरकार के द्वारा ही की गई थी। आयोग में नियुक्ति से पहले कटारा आदिवासी शोध संस्था में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत थे। भाजपा के राज्यसभा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर आउट होने वाले दिन ही कहा था कि पेपर आउट होने में आयोग के एक सदस्य और अधिकारी जिम्मेदार है। हालांकि तब सरकार ने इन आरोपों को नकार दिया था, लेकिन शेर सिंह राणा की गिरफ्तारी के बाद एसओजी को बाबूलाल कटारा को हिरासत में लेना ही पड़ा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शेर सिंह राणा को छपा हुआ प्रश्न पत्र हासिल नहीं हुआ था। बल्कि आयोग ने जो प्रश्न पत्र तैयार किया गया उसके मूल प्रश्न मिले थे। माना जा रहा है कि सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में सदस्य कटारा की सक्रियता थी। कटारा ने ही मूल प्रश्न पत्र से प्रश्न चुराकर आरोपी शेर सिंह राणा को दिए बताए। राजस्थान के परीक्षा इतिहास में यह बहुत घटना है कि जो संस्था परीक्षा आयोजित कर रही है, उसी संस्था के जिम्मेदार सदस्य प्रश्न पत्र को लीक कर रहे है। सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा के प्रश्नों की लूट में लाखों रुपए का लेनदेन हुआ और लाखों परीक्षार्थियों को परेशानी के दौर से भी गुजरना पड़ा। आयोग के सदस्य की यह गिरफ्तारी तब हुई है, जब मात्र छह माह बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। विपक्ष पहले ही पेपर लीक के मामलों को आधार बनाकर गहलोत सरकार पर हमले कर रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे को राजनीतिक दृष्टि से और मुखर किया जाएगा। 

S.P.MITTAL BLOGGER (18-04-2023)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment