Monday 19 June 2023

क्या किसी गैर हिंदू धर्म की परंपराओं का मजाक उड़ाने की हिम्मत है मुंबईया फिल्मकारों में?

रामायण और भगवान राम के चरित्र पर बनी फिल्म आदि पुरुष 16 जून को रिलीज हुई और तभी से विवादों में है। रावण की लंका में हनुमान जी के डायलॉग और माता सीता के परिधान को लेकर लगातार आलोचना हो रही है। फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर, निर्माता ओम राऊत आदि फिल्म पर बड़ी बेशर्मी से सफाई दे रहे हैं। सवाल फिल्म को लेकर नहीं है, सवाल यह है कि मुंबईया फिल्म कार क्या किसी गैर हिंदू धर्म की परंपराओं का मजाक उड़ाते सकते हैं? जब गैर हिंदू धर्म परंपराओं पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं है तो हर बार विचारों की अभिव्यक्ति की आड़ में हिंदू देवी देवताओं और परंपराओं का मजाक उड़ाने वाली फिल्में ही क्यों बनाई जाती है? मनोज मुंतशिर अपने आप को बहुत प्रगतिशील मानते हैं। मुंतशिर में हिम्मत हो तो गैर हिंदू धर्म की फिल्म पर कटाक्ष कर के दिखाए। मुंबईया फिल्म बनाने वालों को भी पता है कि यदि किसी गैर हिंदू धर्म की परंपराओं पर मजाकिया फिल्म बनाई तो उनकी गर्दन तन पर नहीं रहेगी। मनोज मुंतशिर जिन हाथों से डायलॉग लिखते हैं वे हाथ ही नहीं रहेंगे। तेलुगू अभिनेता प्रभास बाहुबली फिल्मों में अपना बाहुबल दिखाएं, लेकिन गैर हिंदू धर्म की फिल्म में एक कंकर भी नहीं उठा सकते हैं। इतना ही नहीं सिनेमा घर पर भी तत्काल राख में तब्दील हो जाएंगे। फिल्म के निर्माता और राइटर बताएं कि माता सीता के परिधान हिंदुओं की भावना के अनुरूप हैं? माता सीता के ऐसे परिधान निर्धारित करने वाले फिल्मकारों को शर्म आनी चाहिए जिन रामजी ने कभी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया उनके नाम पर बनी आदिपुरुष फिल्म में घटिया पन की सभी सीमाएं लांघ गई है। रामायण पर रामानंद सागर ने भी सीरियल बनाया लेकिन उसमें हिंदू समाज की भावनाओं का ख्याल रखा गया। पहली बार 1917 में लंका दहन फिल्म बनी थी, बिना आवाज की इस फिल्म में भी हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखा गया, लेकिन पैसा कमाने की नियत से बनाई गई आदि पुरुष में हिंदू समाज की परंपराओं का मजाक उड़ाया गया है। यदि हिंदू समाज में भी सिर तन से जुदा करने वाले लोग होते तो आदिपुरुष जैसी फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं होती।

S.P.MITTAL BLOGGER (19-06-2023)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment