Sunday 24 July 2016

किशनगढ़ के भंडारी मार्बल के यहां से 60 करोड़ की अघोषित आय उजागर। चार दिन चली छापामार कार्यवाही।

#1595
किशनगढ़ के भंडारी मार्बल के यहां से 60 करोड़ की अघोषित आय उजागर। चार दिन चली छापामार कार्यवाही।
---------------------------------------
अजमेर के किशनगढ़ स्थित भंडारी मार्बल के संस्थानों से करीब 60 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हुई है। आयकर विभाग ने गत 20 जुलाई को भंडारी मार्बल के किशनगढ़, मकराना, दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के 11 स्थानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही शुरू की थी। जांच का काम 23 जुलाई को समाप्त हुआ और आज 24 जुलाई को आयकर विभाग के अधिकारियों ने 60 करोड़ रुपए की आय को अघोषित माना है। अब विभाग को यह तय करना है कि इस अघोषित आय पर कितना प्रतिशत जुर्माना वसूला जाए। विभाग के अधिकारी भंडारी मार्बल के मालिक रायचंद व दीपचंद से सीधा संवाद कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी यह भी जानना चाहते हैं कि मालिकों ने आय को उजागर क्यों नहीं किया? भंडारी मार्बल पर हुई इस कार्यवाही से प्रदेशभर के मार्बल कारोबारियों में खलबली मची हुई है। आयकर विभाग ने यह छापामार कार्यवाही तब की, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 30 सितम्बर तक अघोषित आय उजागर करने के लिए कहा है। मोदी का कहना है कि 30 सितम्बर तक जो भी व्यक्ति अघोषित आय घोषित करेंगे, उनसे आय के स्त्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं ली जाएगी। संबंधित व्यक्ति को घोषित आय का 45 प्रतिशत सरकारी खजाने में जमा कराना होगा। 
(एस.पी. मित्तल)  (24-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment