Wednesday 27 July 2016

कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बीन बजा कर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रशासन को सौंपी सब्जियों की माला।

#1603
कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बीन बजा कर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रशासन को सौंपी सब्जियों की माला।
-------------------------------------------
27 जुलाई को अजमेर के कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ही कलेक्ट्रेट पर एक भैंस को लाया गया और उसके आगे बीन बजाया। कांग्रेसियों का कहना था कि महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की राज्य और केन्द्रीय सरकार की स्थिति भैंस जैसी हो गई है। जिस प्रकार भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फायदा नहीं होता है, ठीक उसी प्रकार भाजपा की सरकार महंगाई पर किसी भी विरोध को नहीं मानती। कांग्रेसियों ने सब्जियों की एक माला अतिरिक्त कलेक्टर द्वितीय के हाथ में सौंपी। कांग्रेसियों का कहना था कि आज महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है। सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। वहीं दाल 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रही है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार में बैठे लोगों को बाजार में महंगाई नजर नहीं आती। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, ललित भाटी, राजकुमार जयपाल, विपिन बैंसिल आदि ने किया।

(एस.पी. मित्तल)  (27-07-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment