Monday 18 July 2016

कश्मीर के हालात बिगाडऩे का जिम्मेदार कौन? टीवी चैनल या पाकिस्तान।

#1569
कश्मीर के हालात बिगाडऩे का जिम्मेदार कौन? टीवी चैनल या पाकिस्तान।
--------------------------------------
18 जुलाई को कश्मीर घाटी के ताजा हालातों को लेकर राज्य सभा में एक सार्थक बहस हुई। इस बहस में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते हुए टीवी चैनलों को भी जिम्मेदार माना तो वहीं सरकार का पक्ष रखते हुए अरुण जेटली ने कहा कि इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। आजाद का कहना रहा कि दूरदर्शन के साथ-साथ निजी चैनलों पर ऐसे मुस्लिम नेताओं और विद्वानों को बैठा लिया जाता है जो इस्लाम और कुरान की ही निंदा करने लगते हैं। इसकी वजह से कश्मीर के युवा भड़कते हैं। उन्होंने बांग्लादेश से निष्कासित लेखिका तस्लीमा नसरीन का नाम लेते हुए कहा कि जिस महिला को अपने देश में जगह नहीं है वह भारत के न्यूज चैनलों पर बैठ कर इस्लाम और कुरान की बुराई करती है। 
तस्लीमा तो अपनी जुबान से पेट्रोल डालने का काम कर रही हैं। आजाद ने कहा कि ऐसे चैनल ही कश्मीर की बर्बादी का कारण बनेंगे। सरकार को ऐसे चैनलों को नियंत्रण करने की जरुरत है। सरकार यदि जाकिर नाईक के भाषाणों की जांच करवाती है तो उसे उस साध्वी के खिलाफ भी कार्यवाही करनी चाहिए, जिसने जाकिर नाईक का सिर कलम करने वाले को पचास लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। आजाद ने पाकिस्तान को भी चेताया कि वह हमारे कश्मीर के आतंरिक मामलों में दखल न दें। कांग्रेस के उठाए सवालों का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कश्मीर के हालात बिगडऩे का कारण टीवी चैनल नहीं बल्कि पाकिस्तान हैं। असल में आजादी के समय से ही पाकिस्तान ने कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं माना। तीन बार की जंग के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो आतंकवाद को बढ़ावा दिया और जब आतंकवाद भी बेअसर हुआ तो कश्मीर के युवाओं को ही अलगाववादी बना दिया। अब पत्थरबाजी का नया पैंतरा काम में लिया जा रहा है। जेटली ने गुलाम नबी आबाद के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि एक कारण जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी की सरकार भी है। जेटली ने कहा मैं कांग्रेस के पिछले इतिहास में जाना नहीं चाहता, लेकिन सब जानते हैं कि किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल को नेशनल कॉन्फ्रेंस अथवा पीडीपी के सहयोग से ही सरकार बनानी पड़ती है। कांग्रेस ने तो एनसी के साथ-साथ पीडीपी को लेकर भी सरकार बनाई। ऐसे में कांग्रेस को अब भाजपा-पीडीपी के गठबंधन सरकार पर ऐतराज नहीं होना चाहिए यह माना कि पीडीपी और भाजपा में सैद्धांतिक मतभेद हैं, लेकिन भाजपा ने राष्ट्रहित को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार का गठन करवाया है। जेटली ने विश्वास के साथ कहा कि कश्मीर के हालातों पर शीघ्र नियंत्रण पा लिया जाएगा। 

नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (18-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment