Sunday 31 July 2016

असली शहीद स्मारक पर सीएम को लाने के लिए अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल का आभार।

#1614
असली शहीद स्मारक पर सीएम को लाने के लिए अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल का आभार।
-------------------------------------
गत 13 जुलाई को मैंने अजमेर के स्टेशन रोड स्थित ऐतिहासिक और असली शहीद स्मारक की दुर्दशा पर एक ब्लॉग लिखा था। ब्लॉग के साथ पोस्ट किए गए फोटो पर बताया गया कि अब यह स्मारक रसोई घर और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। इसके साथ ही सर्किट हाऊस के नीचे विजयी स्मारक को शहीद स्मारक मानकर चमकाने की बात भी लिखी गई। मैं 13 जुलाई वाला ब्लॉग नहीं लिखता तो संभवतय आगामी 15 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सर्किट हाऊस वाले स्मारक पर ही शहीदों को श्रद्धांजलि देतीं। लेकिन अब जिला प्रशासन ने मान लिया है कि असली शहीद स्मारक तो स्टेशन रोड वाला ही है। चूंकि अब 15 अगस्त को सीएम राजे इसी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगी, इसलिए जिला प्रशासन और नगर निगम मिल कर स्मारक को चमकाने में लगा हुआ है। इसके लिए जिला कलेक्टर गौरव गोयल का आभार प्रकट किया जाना चाहिए। असल में अधीनस्थ अधिकारियों ने सर्किट हाऊस वाले स्मारक को शहीद स्मारक मानने का सुझाव दिया था, लेकिन जब 13 जुलाई वाले मेरे ब्लॉग से सच्चाई सामने आ गई तो कलेक्टर ने अपने विशेषाधिकारों का उपयोग करते हुए स्टेशन रोड वाले स्मारक को चमकाने का काम शुरू कर दिया है। 
गांधी भवन भी निखरेगा
चूंकि सीएम राजे 15 अगस्त को रेलवे स्टश्ेान के सामने स्थित स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगी, इसलिए गांधी भवन को आकर्षक बनाया जा रहा है। गत वर्ष ही गांधीभवन की दीवार को नया बनाया गया था, लेकिन अब एक बार दीवार को तोड़कर नए सिरे से बनाया जा रहा है। ताकि सीएम यहां से गुजरे तो उन्हें अच्छा लगे। 
(एस.पी. मित्तल)  (31-07-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment