Wednesday 15 March 2017

#2348
45 उलेमाओं के फतवे के बाद भी गाना गाएगी नाहीदा आफरीन। असम के सीएम ने नाहिदा की हिम्मत को किया सलाम। 
======================
15 मार्च को असम की युवा गायिका नाहिदा आफरीन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि आगामी 25 मार्च को उदाली सोनई बीबी कॉलेज में होने वाले समारोह में वह गाना गाएगी। मालूम हो कि असम के 45 उलेमाओं ने एक परचा छपवाकर नाहिदा को धमकी दी है कि वह सार्वजनिक मंच से गाना नहीं गाए। परचे में मुस्लिम महिलाओं के खुले में गाना गाने को शरिया के खिलाफ बताया गया है। 45 उलेमाओं ने जो फतवा जारी किया है, उस पर नाहिदा का कहना है कि मेरा संगीत अल्लाह का तोहफा है। मैं 25 मार्च को ही नहीं बल्कि इसके आगे भी सार्वजनिक मंचों से गाना गाती रहूंगी। उलेमाओं के फतवे के बाद भी नाहिदा ने जो दिलेरी दिखाई है, उसकी प्रशंसा असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने भी की है। सीएम ने कहा कि न केवल नाहिदा को सुरक्षा दी जाएगी बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी, जो कानून अपने हाथ में लेकर नाहिदा को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाहिदा असम की ही नहीं बल्कि पूरे देश की शान है। हम नाहिदा के स्वाभिमान को सलाम करते हैं। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय नाहिदा ने पिछले दिनों जब से आतंकवाद के खिलाफ गाना गाया, तब से कट्टरपंथी नाराज है। अलबत्ता नाहीदा को युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है। 
एस.पी.मित्तल) (15-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment