Thursday 30 March 2017

#2403
सस्ते वाहन खरीदने के लिए कंपनियों के शोरूम पर भीड़। एक अप्रेल से नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन। 
=======================
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अप्रेल से तीन मानक वाले मोटर वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दिए जाने के बाद अजमेर में विभिन्न कंपनियों के शोरूम के बाहर सस्ता वाहन खरीदने के लिए भीड़ लग गई। कंपनियों के डीलर यह चाहते थे कि उनके शोरूम में जो वाहन खड़े हैं, उनकी बिक्री 30 और 31 मार्च को हो जाए। इसलिए मालिकों ने दो पहिया और चौपहिया वाहनों की कीमत में कमी कर दी। असल में डीलर को कंपनियों में एडवांस राशि जमा करवानी पड़ती है इसलिए यदि शोरूम पर खड़े वाहन 31 मार्च तक नहीं बिके तो डीलर को डीलर को भारी नुकसान होगा। कोई भी डीलर नहीं चाहता है कि वाहन बिकने से रह जाए। सस्ता वाहन खरीदने के लिए सुबह से ही विभिन्न कंपनियों के बाहर भीड़ लग गई। हीरो होण्डा के श्रीनगर रोड तथा कचहरी रोड स्थित शोरूम पर भीड़ को नियंत्रित करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। हीरो होण्डा के अजमेर के डीलर एस.पी. सहगल ने बताया कि 31 मार्च तक जो भी उपभोक्ता वाहन खरीदेगा, उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्तमान वाहनों को पर्यावरण के लिए घातक बताया है। कोर्ट ने 4 मानक वाले वाहनों के ही पंजीकरण के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कंपनियों की इस प्रार्थना को खारिज कर दिया, जिसमें स्टॉक की बिक्री होने तक रजिस्ट्रेशन की मांग की गई थी। 
(एस.पी.मित्तल) (30-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment